हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का जलवा लोगों को उनका फैन बना रहा है। सपना चौधरी के डांस स्टाइल को पसंद करने वालों की संख्या अब लाखों में हो चुकी है। यही वजह है कि जब कभी उनका कोई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आता है तो वो तुरंत वायरल हो जाता है। हाल ही में इस मशहूर डांसर का एक और वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में सपना चौधरी धमाकेदार परफॉरमेंस देती नजर आ रही हैं। सपना चौधरी माथे पर सांप का निशान बनाकर ‘मरजानी’ सॉन्ग पर बेमिसाल डांस कर रही हैं।
हालांकि यह वीडियो पुराना है लेकिन इसे हाल ही में यू ट्यूब पर शेयर किया गया है। यू ट्यूब पर शेयर करते ही यह डांस वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो को उनके चाहने वालों ने काफी पसंद किया है। अब तक इस गाने के 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को कविता शोबू और वीरेंद्र पाल बिंदा ने गाया है। गाने के बोल वीरेंद्र पाल बिंदू ने ही लिखा है तथा इसके निदेशक भी वीरेंद्र पाल बिंदू ही हैं।
देखें वीडियो:
बता दें कि सपना चौधरी स्टेज डांस की दुनिया में आज नई सनसनी बन चुकी हैं। सपना चौधरी ने अब तक हरियाणवी, हिन्दी, भोजपुरी और पंजाबी गानों पर डांस किया है। उनका देसी अंदाज उनके चाहने वालों को काफी पसंद आता है। डांसिंग के अलावा सपना चौधरी टीवी शो बिग बॉस के घर में भी रह चुकी हैं। लेकिन अब सपना चौधरी डांसिंग के बाद एक्टिंग की नई पारी शुरू करने वाली हैं। सपना चौधरी की पहली हिंदी फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ जल्दी ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के गाने पहले ही काफी पसंद किया जा चुके हैं। फिल्म में सपना चौधरी ने एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाई है। सपना चौधरी के चाहने वालों को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
