हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी अपनी लोकप्रियता के बदौलत लगातार आज लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। सपना चौधरी के कार्यक्रम में उनके डांस परफॉरमेंस को देखने आने वाली भीड़ को देख कर उनके प्रति लोगों की दीवानगी का अंदाजा लगाया जा सकता है। सपना चौधरी अपने देसी डांस स्टाइल से लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं। यही वजह है कि इस मशहूर डांसर की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर भी दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। सपना का कोई भी वीडियो या फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर आता है वो वायरल हो जाता है। अब सपना चौधऱी का एक और वीडियो अब इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। दरअसल इस बार सपना चौधरी ने हरियाणवी गानों से अलग भोजपुरी गाने पर अपनी डांस का जलवा दिखाया है जो लोगों को काफी पसंद आया है।

भोजपुरी सॉन्ग ‘मेरे सामने आके’ पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस परफॉरमेंस लोगों को रास आ रहा है। यह गाना भोजपुरी फिल्म बैरी कंगना 2 का है। इस गाने को मधुकर आनंद और इंदू सोनाली ने गाया है। गाने के लिरिक्स श्याम देहाती ने लिखे हैं। इस गाने को कुछ महीने पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। लेकिन इस गाने पर सपना चौधरी का यह डांस वीडियो अब वायरल हुआ है। इस वीडियो को अब तक 32 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

देखें वीडियो:

बता दें कि सपना चौधरी के बारे में कुछ ही दिनों पहले सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने बताया है कि सपना चौधरी इस साल गूगल पर सर्च किये जाने के मामले में तीसरे नंबर पर रही हैं। उनसे आगे सिर्फ प्रिया प्रकाश वॉरियर और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ही हैं। सपना चौधरी अब डांसर के अलावा एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में एक्टिंग की है।

सपना चौधरी बिग बॉस के घर में रहकर भी आ चुकी हैं। हालांकि सपना बिग बॉस की विजेता तो नहीं बनी थीं लेकिन बिग बॉस के घर में भी उनकी जमकर तारीफ हुई थी।