इस साल इंटरनेट पर मशहूर डांसर सपना चौधरी की धूम रही। गूगल पर सपना चौधऱी को इस साल काफी सर्च किया गया है। सर्च इंजन गूगल ने खुद बताया है कि इस साल गूगल पर सर्च किये जाने वाले मशहूर हस्तियों में सपना चौधऱी तीसरे नंबर पर रही हैं। सपना चौधऱी की लोकप्रियता का आलम यह है कि उनका हर वीडियो या फोटो इंटरनेट पर बहुत ही जल्दी वायरल हो जाता है। हाल ही में सपना चौधरी का एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में सपना चौधरी धमाकेदार परफॉरमेंस देती नजर आ रही हैं।
दरअसल इस बार सपना चौधरी ने अपने डांस से दीवाना बनाया है बिहार के लोगों को। बिहार के वैशाली जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में कुछ दिनों पहले सपना चौधरी शिरकत करने पहुंची थीं। इस कार्यक्रम में सपना चौधरी ने धमाकेदार डांस परफॉरमेंस दिया था। यह कार्यक्रम राज्य के वैशाली जिले के महुआ ब्लॉक में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटी थी। सपना चौधरी ने कई हिंदी और हरियाणवी गानों पर परफॉरमेंस दिया था। इस कार्यक्रम में सपना चौधरी का देसी डांस लोगों को पसंद आया है। इस वीडियो को अब तक 19 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
बता दें कि सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा है। सपना अब डांस के बाद जल्दी ही एक्टिंग की दुनिया में भी अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी। उनकी हिंदी फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
देखें वीडियो:
https://www.youtube.com/watch?v=sO6NbdrLHbs
इस फिल्म में सपना चौधऱी एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगी। सपना चौधरी के चाहने वालों का उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।