Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी हरियाणा के अलावा अब देश में अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। सपना चौधरी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के कारण उनका कोई भी वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो जाता है। इन दिनों सपना चौधरी के फैन्स ‘छोरी बिंदास’ गाना सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। हरियाणा के पॉपुलर गाने छोरी बिंदास में सपना चौधरी का नया लुक देखने को मिला है, जो फैन्स को खूब पसंद भी आ रहा है।

हरियाणा की शान सपना चौधरी के ‘छोरी बिंदास’ गाने को Sonotek नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने शेयर किया है। गाने को अबतक 11 मिलियन यानि 1 करोड़ 12 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। गाने के कमेंट बॉक्स में लोगों ने सपना चौधरी के डांस की जमकर तारीफ की है। हजारों की संख्या में आए कमेंट्स में लोगों ने सपना को बेस्ट डांसर करार दिया है। लोगों का कहना है कि छोरी के साथ गाना भी बहुत बिंदास है।

‘छोरी बिंदास’ गाने में सपना चौधरी रेड और येलो रंग की लहंगा चोली में नजर आ रही हैं। गाने की स्टोरी में दिखाया गया है कि सपना चौधरी आज के जमाने की मॉडर्न लड़की हैं। वहीं एक लड़का उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश करते हुए नजर आ रहा है, लेकिन सपना चौधरी उसे भाव तक नहीं देती हैं। गाने में सपना चौधरी के एक्सप्रेशन्स और डांस देखने लायक है। पांच मिनट के इस गाने में सपना चौधरी कमाल कर दिखाया है।

करियर की बात करें तो बॉलीवुड, पंजाबी और भोजपुरी सिनेमा में अपने डांस का तड़का लगा चुकीं सपना चौधरी एक्टिंग में भी हाथ अजमा चुकी हैं। डांसर सपना चौधरी ने दोस्ती के साइड इफेक्ट्स फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। फिल्म में सपना ने एक पुलिसकर्मी का रोल अदा किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हुई थी। बता दें कि सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी में इजाफा बिग बॉस-11 का हिस्सा बनने के बाद हुआ था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)