Daler Mehndi and Sapna Choudhary: जानी मानी डांसर और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना सामने आया है। सपना चौधरी के साथ उनके इस गाने में सिंगर दलेर मेहंदी भी नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी और दलेर की ये जोड़ी उनके फैन्स को काफी पसंद आ रही है। सपना गाने में पीले रंग का सूट पहने दिख रही हैं और अपना जलवा बिखेर रही हैं। सपना के गाने के बोल हैं- ‘बावली तरैड’। गाने में दलेर मेहंदी सपना के कपड़ो से मैचिंग पग पहने नजर आ रहे हैं। दलेर का ये गाना काफी एनर्जेटिक है वहीं सपना के डांस ने इस गाने पर चार चांद लगा दिए हैं।

सपना और दलेर के गाने में हर तरफ हरियाणवी माहौल सजाया गया है। सपना के साथ इस गाने में कई सारी महिलाएं पारंपरिक हरियाणवी परिधान पहने नजर आ रही हैं। रंग-बिरंगे इस वीडियो में हरियाणवी डांस करती महिलाओं के बीच सपना और दलेर मेहंदी अलग से नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सपना के तेवर बेहद शानदार दिखाई दे रहे हैं ।
बता दें, इस गाने को दलेर मेहंदी के संग सपना ने गाया है। इस गाने के लिरिक्स दलेर मेहंदी ने कृष्णा भारद्वाज संग मिलकर लिखे हैं। देखिए वीडियो:-

सपना चौधरी और दलेर मेहंदी के इस गाने को उनके फैन्स की अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिल रही है। फैन्स कह रहे हैं कि सपना और दलेर ने मिलकर धमाल मचा दिया है। एक फैन लिखता है- सपना के ऐसे गाने देख कर बहुत खुशी हो रही है। आशा है सपना ऐसे ही गाने बनाती रहेंगी। सपना के एक और फैन ने लिखा- सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

कुछ लोग दलेर के इस लुक की भी तारीफें कर रहे हैं। फैन्स कहते दिखे- बहुत प्राउड फील कर रही हूं। अमेजिंग मिक्स और मास्टर इंजीनियर इन न्यू लुक। इसके अलावा कोई सलाह देता दिखा कि गाना अगर थोड़ी और रफ्तार पकड़ता तो मजा आ जाता। देखें कमेंट्स:-

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)