रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही हैं तो वहीं फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। विक्की कौशल का यह साल नेटफ्लिक्स फिल्म्स के साथ शानदार साबित हो रहा है। संजू ने रिलीज होने के महज दो दिन के बाद ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली थी। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘संजू’ में विक्की कौशल को उतनी ही अंटेशन मिल रही है जितनी परेश रावल और रणबीर कपूर को लोग दे रहे हैं। हालांकि बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विक्की कौशल अपने कैरेक्टर को लेकर सुर्खियों में हैं लेकिन उन्होंने अभी संजू को नहीं देखा है।
‘संजू’ विक्की कौशल के करियर की हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है। विक्की फिल्म की सफलता से बेहद खुश हैं। हालांकि विक्की ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है। रिपोर्ट के अनुसार, विक्की ने कहा, ”मैंने अभी तक फिल्म को नहीं देखा है। मैं इस वक्त सर्बिया हूं, यहां पर बॉलीवुड फिल्में रिलीज नहीं होती है। इसलिए मैंने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है।” बता दें कि विक्की इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘उरी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसी सिलसिले में सर्बिया में हैं। उरी की कहानी भारत के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है।
फिल्म ‘संजू’ की बात करें तो फिल्म की कहानी अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित है। संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर ने अदा किया है। इसके अलावा फिल्म में मनीषा कोईराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा और सोनम कपूर और विक्की कौशल जैसे सितारे लीड भूमिका में हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 34 करोड़ 75 लाख रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच इतना क्रेज है कि फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई इसके साथ ही ओपनिंग डे पर इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।