संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू का टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही फिल्म के जरिए संजय दत्त की जिंदगी के कई राज भी सामने आएंगे। फिल्म के टीजर में सलमान खान और संजय दत्त के बीच हुई हाथापाई को भी दिखाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘संजू’ में सलमान खान का किरदार जिम सरभ निभा रहे हैं। टीजर में कुछ सेकेंड का एक सीन है जिसमें संजय दत्त बने रणबीर कपूर सलमान खान बने जिम सरभ को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं।
रियल लाइफ की बात करें तो सलमान खान और संजय दत्त हमेशा से ही अच्छे दोस्त रहे हैं। दोनों ने ‘साजन’ और ‘चल मेरे भाई’ में एक साथ काम भी किया है। इन दोनों ही फिल्मों में एक्टर और एक्ट्रेस के बीच की केमेस्ट्री से ज्यादा सलमान खान और संजय दत्त के बीच की केमेस्ट्री चर्चा में रही थी। हालांकि सलमान और संजय के बीच दूरी आने की घटना थोड़ी पुरानी है। बात है साल 2007 है जब संजय दत्त पर मशहूर ताड़ा केस चल रहा था, कोर्ट ने संजय दत्त को 6 साल की सजा सुनाई थी। उस वक्त सलमान खान ने संजय दत्त को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था कि संजू बाबा नाराज हो गए थे। कहा जाता है कि संजय दत्त को बेल मिलते ही संजय दत्त सीधे सलमान खान से मिलने पहुंचे और दोनों के बीच कहा-सुनी भी हुई थी।
साल 2011 में मान्यता के जन्मदिन की पार्टी में सलमान खान और निर्माता बंटी के बीच झगड़ा हो गया था। दोनों के झगड़े को रोकने के लिए संजय दत्त की पत्नी मान्यता को खुद बीच में आना पड़ा। हालांकि सलमान खान के गुस्से से सभी वाकिफ हैं, कहा जाता है कि सलमान ने गुस्से में मान्यता को भी उल्टा-सीधा कह दिया था, जिसके बाद संजय दत्त सलमान खान और बंटी वालिया दोनों पर ही भड़क उठे थे। खबरों की मानें तो फिल्म ‘संजू’ के टीजर में इन्हीं किसी घटना में से एक घटना को दिखाया गया है।
