‘रेस 3’ के प्रमोशन के दौरान ‘दबंग’ स्टार सलमान खान ने रणबीर कपूर की अप-कमिंग फिल्म ‘संजू’ पर कमेंट किया था। इस दौरान ‘भाईजान’ ने कहा था कि संजय दत्त को फिल्म के आखिर में अपना रोल खुद प्ले करना चाहिए था। ऐसे में अब रणबीर कपूर ने भी सलमान खान को उनकी कही बात का जवाब दिया है। हाल ही में हुए मीडिया इंटरएक्शन में रणबीर कपूर ट्विटर पर लाइव चैटके दौरान फैन्स से मिले थे।
इस दौरान फैन्स ने रणबीर से ढेरों सवाल किए। वहीं रणबीर ने भी हर सवाल का खुलकर जवाब दिया। रणबीर ने इस दौरान कहा, ‘यह कभी नहीं हुआ कि कोई व्यक्ति अपनी खुद की बायोपिक पर काम करे। यह कैरेक्टर के इफेक्ट को डिस्ट्रॉय करेगा। मैं जानता था कि मेरी और संजय दत्त की तुलना की जाएगी। इसलिए मैंने इस रोल को करने के लिए खूब मेहनत की है और अपना बेस्ट दिया है।’

रणबीर आगे कहते हैं, ‘लोग मुझे कभी 40 साल के संजय दत्त करे अवतार में देखते हैं तो कभी 20 साल के संजू के अवतार में। उन्हें ऐसा लगना चाहिए कि वह एक आर्टिस्ट को देख रहे हैं जो कि संजय दत्त का किरदार निभा रहा है। यह सच है कि मैं दूसरा संजय दत्त नहीं बन सकता।’ बता दें, रणबीर कपूर की फिल्म संजू 29 जून को रिलीज होने जा रही है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के टीजर को देख कर ही दर्शक रणबीर की एक्टिंग देख उनके मुरीद हो गए थे। वहीं संजू के ट्रेलर को देख दर्शकों की आंखें खुली की खुली रह गईं।

अब तक संजू के कई पोस्टर्स सामने आ चुके हैं। फिल्म में दीया मिर्जा, परेश रावल, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर भी हैं। अब तक इस फिल्म के दो गाने सामने आ चुके हैं। कर हर मैदान फतेह और बढ़िया दर्शकों को काफी पसंद आए हैं।