राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘संजू’ 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी एक्टर संजय दत्त के जीवन पर आधारित है। फिल्म में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर ने अदा किया है। फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने फिल्म को शानदार और पैसावसूल बताया तो वहीं फिल्म की स्क्रीनिंग पर ‘संजू’ को देखने के बाद संजय दत्त ने रो पड़े इस बात का खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर ने किया है। एबीपी को दिए एक इंटरव्यू में हिरानी ने बताया, दत्त फिल्म की शूटिंग के दौरान कभी भी शूटिंग सेट पर नहीं आए और न ही उन्होंने फिल्म के किसी पार्ट को देखा था। स्क्रीनिंग के दौरान ऐसा लग रहा था कि एक डायरेक्टर का टेस्ट है।

राजकुमार हिरानी संजय दत्त की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेताब थे। हिरानी ने देखा कि संजय दत्त के एक्सप्रेशंस फिल्म के दौरान बदलते रहे लेकिन जल्द ही फिल्म खत्म हो गई और संजय पूरी तरह से टूट गए। बाद में संजय ने हिरानी को गले लगाया और फिल्म के लिए तारीफ भी की। संजय के ड्रग्स एडिक्शन से लेकर रेहाब में बिताए समय को हिरानी ने बखूबी फिल्म में दिखाया है इसके साथ ही उन्होंने संजय दत्त की लाइफ के हर पहलू को कवर करने की कोशिश की है। फिल्म में साल 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट के मामले को भी दिखाया गया है। दत्त की लाइफ से जुड़े कई कंट्रोवर्सियल मुद्दों को कवर करने के लिए हिरानी को आलोचानाओं का भी सामना करना पड़ा था, डायरेक्टर ने बताया कि दत्त ने उनकी लाइफ से जुड़े हर पहलू को कहानी में दिखाने की आजादी दी थी, जैसा कि वह चाहते थे।

sanju, sanju box office collection, sanju collection, sanju 3nd day collection, sanju box office collection day 3, sanju day collection, sanju 3nd day box office collection, sanju movie online, sanju movie download, sanju movie download online, sanju full movie download, sanju movie

‘संजू’ में लोग रणबीर कपूर की एक्टिंग की भी तारीफ कर रहे हैं, लोग ‘संजू’ को उनके करियर की शानदार फिल्म करार कर रहे हैं। वहीं फिल्म में विक्की कौशल ने कमलेश का रोल अदा किया है, एक्टर को भी अपनी एक्टिंग के कारण लोगों की सराहना मिल रही है। फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा परेश रावल, मनीषा कोईराला, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर और दिया मिर्जा भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म ‘संजू’ साल 2018 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके अलावा फिल्म ने तीन दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

SANJU, ranbir kapoor starrer sanju, Sanjay dutt biopic sanju, success party of sanju, rajkumar hirani movie sanju, party harder by star cast of the film sanju, sanju stra dia mirza, rajkumar hirani, sanju star karishma tanna, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news

https://www.jansatta.com/entertainment/