Sanju Box Office Collection: एक्टर संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म ‘संजू’ बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने महज सात दिनों में ही 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। फिलहाल अभी सिनेमाघरों में कोई बड़ी रिलीज भी नहीं है ऐसे में माना जा रहा है कि 20 जुलाई तक फिल्म कलेक्शन करती रहेगी। 20 जुलाई को जाह्नवी कपूर और ईशान की फिल्म धड़क रिलीज होगी। संजू की कमाई की रफ्तार वीक डेज में भी कम नहीं पड़ रही है यही कारण है कि फिल्म के कमाई के आंकड़े तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के आंकड़ों को साझा किया है। तरण के ट्वीट के अनुसार, संजू 200 नॉट ऑउट, फिल्म का पहला हफ्ता शानदार रहा है। फिल्म ने आमिर खान की फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ के भी लाइफटाइम कलेक्शन (202 करोड़ 47 लाख) को मात दे दी है। संजू ने शुक्रवार को 34 करोड़ 75 लाख, शनिवार को 38 करोड़ 60 लाख, रविवार को 46 करोड़ 71 लाख, सोमवार को 25 करोड़ 35 लाख, मंगलवार को 22 करोड़ 10 लाख, बुधवार को 18 करोड़ 90 लाख और गुरुवार को 16 करोड़ 10 लाख रुपए का बिजनेस किया है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 202 करोड़ 51 लाख रुपए हो गया है।

फिल्म की कहानी एक्टर संजय दत्त के जीवन पर आधारित हैं। उनके ड्रग्स स्ट्रगल से लेकर पिता सुनील दत्त के साथ रिश्ता और उनकी कई लड़कियों के साथ दोस्ती और साल 1993 में मुंबई ब्लास्ट में जेल जाना दिखाया गया है। फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोईराला, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दिया मिर्जा और विक्की कौशल लीड भूमिका में हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/