रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ जल्द ही सिनमाघरों के जरिए दर्शकों तक पहुंचने वाली है। इस फिल्म का रणबीर के फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। रणबीर की फिल्म संजू के अब तक कई सारे पोस्टर्स आ चुके हैं। कुछ वक्त पहले ही संजू का ट्रेलर भी सामने आया है। टीजर ने जहां लोगों को चौंका दिया था। वहीं रणबीर की फिल्म का ट्रेलर देख दर्शकों की आंखे खुली की खुली रह गईं। अब संजू का एक और पोस्टर सामने आया है।

पोस्टर में संजू बने रणबीर कपूर सुनील दत्त बने परेश रावल के गले लगे हुए हैं। पहली नजर में इस पोस्टर को देख कर लग रहा है मानों पोस्टर में सुनील दत्त और संजय दत्त हों। लेकिन गौर से देखने पर साफ होता है कि पोस्टर में परेश और रणबीर हैं। पोस्टर में रणबीर और परेश एक दूसरे को ‘जादू की झप्पी’ देते दिखते हैं। इस पोस्टर को फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने फादर्स डे के खास मौके पर शेयर किया है।

पोस्टर शेयर करते हुए राजकुमार लिखते हैं, ‘संजू से फादर्स डे पर एक्सक्लूजिव ‘जादू की झप्पी’। इससे पहले संजू के दो और पोस्टर्स सामने आए जिनमें संजू बने रणबीर कपूर सड़क पर बैठे हुए हैं। वहीं दूसरे पोस्टर में रणबीर गाडी़ में डरे सहमें बैठे दिखाई दे रहे हैं। कुछ वक्त पहले ही रणबीर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘संजू’ का एक गाना सामने आया था- ‘कर हर मैदान फतेह’। इस गाने में रणबीर कपूर के साथ मनीषा कोइराला भी नजर आई थीं।

फिल्म में मनीषा रणबीर की मां का किरदार निभा रही हैं। इस गाने में भी नरगिस बनी मनीषा की झलक दिखाई देती है। कुछ वक्त पहले एक तस्वीर में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी जिसमें एक तरफ एक्ट्रेस नरगिस और दूसरी तरफ मनीषा कोइराला की तस्वीर का कोलाज बना वायरल हो रहा था। इस तस्वीर में मनीषा हू-ब-हू नरगिज के रूप में ढली हुई थीं। इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फिल्म 29 जून को थिएटर्स में आने वाली है।

salman khan, salman sister Arpita Khan, arpita and Aayush Sharma, arpita khan organised a lavish Eid party, arpita and ayush at bandra residence, Iulia Vantur, Sonakshi Sinha, Daisy Shah, eid, eid 2018, eid mubarak, eid mubarak 2018, eid mubarak images, eid mubarak wishes, eid ul fitr, eid ul fitr 2018, Salman khan eid party, salman khan eid party, stars in salman eid party, race 3 celebration, bollywood news, bollywood updates, televison news, entertainment news, mouni roy, salman khan, arpita khan, ayush sharma

https://www.jansatta.com/entertainment/