रणबीर कपूर की फिल्म संजू रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और उम्मीद की जा रही है कि  यही कारण है कि फिल्म की पाइरेसी
नोएडा फेज़ 3 में एक 25 साल के शख़्स को गिरफ्तार किया गया है। इस शख़्स पर फिल्म ‘संजू’ की पाइरेटेड कॉपी को बेचने का आरोप लगा है। इस गिरफ्तार शख़्स का नाम सुमित कुमार है और ये व्यक्ति छोटपुर कॉलोनी का रहने वाला है। टी सीरीज़ के मैनेजमेंट ने पुलिस में शिकायत की थी कि फिल्म संजू को अवैध तरीके से डाउनलोड कर फिल्म की पाइरेटेड कॉपी को 10-20 रूपए में बेचा जा रहा है।

पुलिस ने मामले में दबिश दी और सुमित को उसकी दुकान से ही गिरफ्तार कर लिया। फेज 3 के एसएचओ अमित कुमार सिंह ने कहा कि हमने दुकान पर रेड डाली और हमें एक पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड और फिल्म संजू की एक सॉफ्ट कॉपी मिली। इसके अलावा दुकान से एक लैपटॉप, हार्ड डिस्क और कई दूसरी चीज़ें भी दुकान से मिली। इस शख़्स को कोर्ट के सामने पेश किया गया और उसे ज्युडिशिल कस्टडी भेज दिया गया है।

इससे पहले संजू को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और माना जा रहा है कि फिल्म अपने पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। संजू को 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। रणबीर कपूर की ‘संजू’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्म के तौर पर देखी जा रही थी। चूंकि फिल्म विवादास्पद एक्टर संजय दत्त के जीवन पर है, ऐसे में इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के टीज़र और ट्रेलर के बाद इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई थी। फिल्म के बॉक्सऑफिस पर प्रदर्शन की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अच्छी कमाई करने में सफल हो सकती है। फिल्म में रणबीर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोईराला, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा और विक्की कौशल जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म समीक्षकों ने इसे एक शानदार फिल्म बताया है तो वहीं दर्शकों ने शानदार और पैसा वसूल करार दिया है।

https://www.jansatta.com/entertainment/