Sanju Movie Leaked Online: रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ ने आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है और रिलीज़ के पहले दिन इस फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है। हालांकि कई सोशल मीडिया पोस्ट्स ऐसे भी हैं जिनमें ये कहा गया है कि फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने इस फिल्म के टॉरेन्ट डाउनलोड लिंक के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए। एक ट्वीटर यूज़र ने ये भी दावा किया कि फिल्म के हाई क्वालिटी प्रिंट को लीक किया गया है। गौरतलब है कि फिल्म आज ही रिलीज़ हुई है और अगर फिल्म वाकई लीक हुई है तो विधु विनोद चोपड़ा के बैनर तले बनी इस फिल्म को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। संजय दत्त पहले अभिनेता है, जिन्हीने बॉडी बिल्डिंग का ट्रेंड सेट किया। उन्होंने अपने करियर में तमाम लुक अपनाए हैं। संजय के इन तमाम लुक की झलक बायोपिक ‘संजू’ में भी देखने मिलेगी।
ट्वीटर पर जैसे ही फिल्म के लीक होने की खबर आई, रणबीर कपूर के कई फैंस ने मोर्चा संभाल लिया। कई रणबीर फैंस ने लोगों से रिक्वेस्ट की कि पाइरेसी को बढ़ावा न दे और फिल्म को थियेटर्स में ही जाकर देखें। रणबीर के एक फैन ने लिखा प्लीज़ इस फिल्म का टॉरेन्ट लिंक शेयर न करें, प्लीज़ फिल्म पाइरेसी का जितना ज़्यादा हो सके, विरोध करें।
Sanju Box Office Collection: पहले ही सप्ताह में इतने करोड़ की कमाई कर सकती है ‘संजू’
वहीं एक और फैन ने लिखा कि इस फिल्म में सीबीएफसी को टॉयलेट लीकेज सीन पर दिक्कत है लेकिन जब फिल्म लीक हो जाती है तो किसी को भी कोई दिक्कत नहीं होती, आखिर ऐसा क्यों है ? कई ट्वीट्स तो ऐसे भी थे जिसमें दावा किया गया कि सलमान खान के कई शरारती फैंस ने संजू फिल्म के लीक होने की अफवाह फैलाई है।
CBFC has objection over the Toilet leakage scene in #Sanju but no one actually has the problem when the movie is leaked…WHY !?!#SanjayDutt #RajkumarHiraniFilms#SanjuLeaked #Sanju #SanjuThemovie
— Crazy Neutron (@rohith_writings) June 29, 2018
Whoever is watching the film PLEASE do not leak any kinda stills, footage or scenes. It’s a request don’t spoil the movie for others.#Sanjureview #Sanju#RanbirKapoor
— R. (@terasajda) June 29, 2018
Just received the link of #SanjuLeaked .
You won’t believe, it’s in HDLast time, I have gotten the link of #ManjhiTheMountainMan before 10 days of release.
That was also in HD— Yes,I’m a freak TF (@Toofani_Devil) June 28, 2018
Agar #Sanju Movie Leak Ho Gaya Hai Toh Yea Bohut Hi Galat Hua Hai. Kisi Ka Hardwork Aise Barbaad Nahi Hona Chahiye.#SanjuLeaked
— Arindam Panda (@iamarindampanda) June 28, 2018

गौरतलब है कि इससे पहले रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ भी ऑनलाइन लीक होने के चलते काफी सुर्खियों में रही थी। पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने रिलीज़ के एक दिन में ही इस फिल्म के प्रिंट को ऑनलाइन लीक कर दिया था। उस दौरान भी ट्वीटर पर कई रजनीकांत फैंस ने वेबसाइट की जमकर आलोचना की थी और कई फैंस ने पाइरेसी को खत्म करने की अपील की थी। हालांकि इस मामले में ट्रेड पंडितों का कहना है कि फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलने की संभावना है और महज तीन दिनों में ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। गौरतलब है कि इस फिल्म को 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म में रणबीर के अलावा सोनम कपूर, परेश रावल, मनीषा कोईराला, विकी कौशल, अनुष्का शर्मा, जिम सार्ब और दीया मिर्जा अहम भूमिका निभा रहे हैं।