रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन किया है। फिल्म को पहले दिन बंपर शुरूआत मिली है और ये साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है।  राजू हिरानी की इस फिल्म को लोगों ने हाथों हाथ लिया और फिल्म के सुबह के शोज़ पर भी दर्शकों की भीड़ मौजूद थी। फिल्म  के टीज़र रिलीज होने के बाद से ही ये फिल्म चर्चा में थी। ‘संजू’ के ट्रेलर को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया। थ्री इडियट्स और पीके जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके राजकुमार हिरानी पहली  बार रणबीर कपूर के साथ काम कर रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स कयास लगा रहे थे कि फिल्म बॉक्सऑफिस पर धमाका कर सकती है और इस साल कमाई के रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है और ऐसा ही हुआ।

फिल्म को पहले दिन माउथ पब्लिसिटी के चलते दूसरे दिन भी भारी संख्या में दर्शकों के थियेटर्स तक पहुंचने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि फिल्म अपनी रिलीज़ के पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक, फिल्म संजू ने पहले दिन 34.75 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। संजू ने इसके साथ ही रेड, रेस 3, बागी 2 और पद्मावत जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है और ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन चुकी है। इसके साथ ही फिल्म रणबीर के करियर की भी पहली ब्लॉकबस्टर साबित होने जा रही है।  ट्रेड एनालिस्ट्स ‘संजू’ को साल 2018 की एक बड़ी हिट फिल्म करार दे रहे थे। माना जा रहा था कि फिल्म आसानी से 250 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। इसके साथ ही फिल्म ‘रेस-3’ के कलेक्शन पर भी प्रभाव डालेगी, जिसने साल 2018 में ओपनिंग डे की कमाई सबसे ज्यादा थी।

ये फिल्म रणबीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है। रणबीर की अगर पिछली पांच फिल्मों पर निगाह डालें तो सिर्फ ‘ए दिल है मुश्किल’ ने ही 100 करोड़ से अधिक का आंकड़ा क्रॉस किया है और उनकी फिल्मों को ज़्यादातर बॉक्स ऑफिस पर औसत ओपनिंग ही मिली है, ऐसे में रणबीर कपूर अपनी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म के करीब हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/