Sanju Box Office Collection Day 1: रणबीर कपूर की संजू सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर बॉलीवुड सितारों के साथ ही आम जनता भी काफी उत्साहित थी यही कारण है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग का परफॉर्मेंस भी शानदार रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के एडवांस 52 हजार टिकट्स कुछ ही समय में बिक गए थे। फिल्म की एडवांस बुकिंग बीते बुधवार से शुरू हो गई थी। खबरों की मानें तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग से करीब 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट्स ने कयास लगाए हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर 30 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है तो वहीं ऐसा भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म 35 करोड रुपए का भी व्यापार करने में सफल हो सकती है, यदि ऐसा हुआ तो फिल्म इस साल की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।
ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि वीकेंड की कमाई काफी अच्छी हो सकती है और फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है और फिल्म दूसरे हफ्ते में भी शानदार कमाई कर सकती है। क्योंकि इसके बाद कोई बड़ी रिलीज नहीं है। इसके बाद ‘धड़क’ रिलीज होने वाली है जिसका इससे कोई कॉम्पिटिशन नहीं होगा। बता दें कि संजू को 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। रणबीर कपूर की ‘संजू’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी। फिल्म की चर्चा बॉलीवुड के khans की फिल्मों से भी ज्यादा थी। फिल्म के ट्रेलर के बाद पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ गई थी। फिल्म के बॉक्सऑफिस पर प्रदर्शन की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अच्छी कमाई करने में सफल हो सकती है।
फिल्म में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर ने अदा किया है। इसके अलावा परेश रावल, मनीषा कोईराला, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा और विक्की कौशल जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म को क्रिटिक्स ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। फिल्म समीक्षकों ने इसे ब्लॉकबस्टर बताया है तो वहीं दर्शकों ने शानदार और पैसा वसूल करार दिया है। संजू को फिल्म समीक्षकों ने पांच में से चार स्टार्स दिए हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने फिल्म को पैसा वसूल करार दिया है इसके साथ ही फिल्म को शानदार और पैसा वसूल बताया है।
‘संजू’ के बारे में आलिया ने कहा, “मुझे यह पसंद आई। यह शानदार, उम्दा और उत्कृष्ट फिल्म है। मुझे लगता है कि मेरी 10 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची में ‘संजू’ शीर्ष पर है। इसमें रणबीर ने कमाल का काम किया है। विक्की कौशल और परेश रावल ने भी बेहतरीन काम किया है। अनुष्का शर्मा और सोनम कपूरी ने भी बेहतरीन काम किया है। यह फुल पैकेज फिल्म है।”