Sanjivani, First Episode Preview: स्टार प्लस पर आज से शुरू हो रहे धारावाहिक संजीवनी को हर तरफ से बेहद प्यार मिल रहा है। माना जा रहा है कि पिछले बार की तरह ही ये भाग भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होगा। 17 साल के लंबे इंतजार के बाद दोबारा शुरू हो रहे इस सीरियल को लेकर दर्शक बहुत उत्साहित हैं। कुछ पुराने और कुछ नये चेहरों को साथ लेकर आने वाला यह सीरियल सोमवार से शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे प्रसारित किया जाएगा।

शो में जहां दर्शकों को मोहनीश बहल और गुरदीप कोहली जैसे पुराने चेहरे देखने को मिलेंगे तो वहीं सुरभि चंदना और नमित खन्ना जैसे नये कलाकार भी शामिल हुए हैं। प्रोमो को देखकर अभी तक आपने अंदाजा लगा ही लिया होगा कि सीरियल सिद्धांत-इशानी यानी कि सुरभि और नमित के नोंकझोंक के इर्द-गिर्द घूमेगी। सीरियल के पहले एपिसोड में दर्शक सिड को एक डूबते हुए बच्चे को बचाते हुए दिखेंगे। बच्चे की जान बचाने के लिए वो झूठ का सहारा लेंगे ताकि उस बच्चे की जान बचा सकें।

वहीं, इशानी का संजीवनी में आज पहला दिन है। संजीवनी ज्वॉइन करना उसका सपना था। हर बार की तरह डॉ. शशांक नये डॉक्टर्स को भाषण देते हैं और बताते हैं नये लोगों को मौका देने के लिए वो दो दिनों में रिटायर कर जाएंगे। अस्पताल के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी है वरधान पर जो डॉ. शशांक से नफरत करता है क्योंकि वो व्यापार करना चाहता है। दूसरी ओर सिड से मिलने एक अभिनेत्री आती है जो अपनी लिप सर्जरी कराना चाहती है। सिड उससे पैसे ले रहा होता है कि तभी इशानी आ जाती है, ये सब देखकर वो सिड को धमकी देती है कि वो हॉस्पीटल में सबको बता देगी।

[bc_video video_id=”6071901216001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि डॉ. शशांक बेहोश हो जाते हैं तब पता चलता है कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है। ये जानने के बाद उनकी पत्नी को बुलाया जाता है जो काफी समय से अलग रहती है। देखना दिलचस्प होगा कि डॉ. शशांक की सेहत में सुधार कैसे आएगा और साथ ही कब तक चलेगी सिड और इशानी के बीच तकरार।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)