C

CineGram: कभी भी अंताक्षरी खेलते हुए अगर ‘ठ’ से कोई गाना आता था तो हमारी जुबान से पहला गाना जो निकलता था वो होता था ‘ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिए, गाना आए या ना आए गाना चाहिए’। फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ का ये गाना खूब पॉपुलर हुआ था, लोगों को ये गाना खूब पसंद आता था मगर इस गाने की शूटिंग से फिल्म के एक्टर संजीव कुमार खुश नहीं थे।

गाना शूट होने के बाद जब संजीव कुमार ने खुद को देखा तो उन्हें मोटापे की वजह से उनका निकला हुआ पेट अच्छा नहीं लग रहा था। संजीव कुमार ने निर्देशक बीआर चोपड़ा से कहा कि फिर से गाना शूट कर लें, मगर बीआर चोपड़ा ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि तुमने बहुत अच्छा काम किया है दोबारा शूटिंग की जरूरत नहीं है।

दरअसल इस गाने की शूटिंग से पहले बीआर चोपड़ा ने संजीव कुमार से कहा था कि अपना वजन कम कर लो क्योंकि तुम्हें सिर्फ शॉर्ट पहनना है, मगर अपने खाने की आदत से मजबूर संजीव कुमार ऐसा न कर सकें। नतीजा ये हुआ कि उनका वजन कम होने की बजाय उल्टा बढ़ गया। बीआर चोपड़ा को ये देखकर अच्छा नहीं लगा मगर उन्होंने और कोई चारा होने पर वैसे ही गाना शूट कर लिया। उन्हें संजीव कुमार का बढ़ा वजन तो नहीं पसंद था मगर गाने के वक्त संजीव ने जो परफॉर्मेंस दी उससे बीआर चोपड़ा खूब खुश हुए थे। मगर संजीव कुमार ने जब अपनी रॉ फुटेज देखी तो उन्हें अपना बढ़ा हुआ वजन और पेट बिल्कुल भी नहीं अच्छा लगा। उन्होंने बीआर चोपड़ा से रिक्वेस्ट की कि ये शूटिंग वो दोबारा कर लें, मगर बीआर चोपड़ा ने इस बात से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि तुमने बहुत अच्छा काम किया है।

ये गाना साल 1978 में आई फिल्म पति पत्नी और वो का हिस्सा था। 07 जुलाई 1978 को रिलीज हुई इस फिल्म को 46 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म में संजीव कुमार जी के अपोज़िट एक्ट्रेस विद्या सिन्हा थीं। इस फिल्म में रंजीता कौर, असरानी, परवीन बाबी, नाना पलसिकर और ओम शिवपुरी ने भी अहम किरदार निभाए थे। इस फिल्म में ऋषि कपूर और नीतू कपूर जी ने एक गाने पर परफॉर्म किया था जिसे महेंद्र कपूर ने आवाज दी थी।