रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर संजय लीला भंसाली की अगली बड़ी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर लंबे समय से हलचल थी और आज इसकी रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है। फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आ चुके हैं, लेकिन इस जोड़ी के साथ विक्की कौशल पहली बार नजर आने वाले हैं।

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ का पहले से ही फैंस के बीच क्रेज है और अब इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म को ऐसे समय में रिलीज किया जा रहा है जब एक के बाद एक त्योहार हैं। ऐसे में फिल्म को छुट्टियों का फायदा भी होने वाला है। रमजान, राम नवमी और गुड़ी वड़वा जैसे त्योहारों के बीच फिल्म को लंबी छुट्टी का फायदा हो सकता है। इसके साथ ही लोग आलिया-रणबीर- विक्की कौशल की तिगड़ी को देखने के लिए उत्साहित हैं।

फिल्म के साथ-साथ फैंस एक साथ इस वक्त के तीन महान कलाकारों को एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं। ‘हीरामंडी’ वेब सीरीज के बाद से ही इस फिल्म को लेकर हलचल हो रही थी, लेकिन अब मेकर्स की तरफ से इसपर अपडेट आया है, जिससे फैंस काफी खुश हैं।

आलिया भट्ट पहले भी संजय लीला भंसाली के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ में लीला भंसाली के साथ काम किया था, लेकिन रणबीर कपूर और विक्की कौशल पहली बार भंसाली के साथ जुड़ने वाले हैं।

इससे पहले रणबीर कपूर ‘एनिमल’, विक्की कौशल ‘बैड न्यूज’ और आलिया भट्ट ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं।इसके साथ ही वो ‘जिगरा’ को लेकर भी चर्चा में हैं। रणबीर कपूर भी नितीश तिवारी की ‘रामायण’ में राम भगवान के किरदार के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। विक्की कौशल भी ‘छावा’ में नजर आने वाले हैं।