बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर स्टाइल और ग्लैमर के मामलें में जबरदस्त हैं। शनाया दिखने में बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं हैं। शनाया भी अक्सर फैन्स के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ थ्रोबैक फोटो शेयर की हैं, जिसमें वो गर्मियों का लुत्फ उठाती हुई नजर आ रही हैं।
शनाया कपूर की ये फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई। वहीं उनकी फोटो देख उनके पिता संजय कपूर समित उनके दोस्त और परिवार के सदस्य जमकर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जो उनके एब्स से काफी प्रभावित लग रहे हैं। शनाया ने अपनी इन फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है ‘क्या हम कृपया सूर्य को वापस ला सकते हैं? थोड़ी ठंड है’।
शनाया के इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनकी दोस्त और अभिनेत्री अनन्या पांडे ने सबसे पहले कमेंट किया था। उन्होंने लिखा ‘अरे भाई’। जबकि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने कमेंट करते हुए ‘वाह लव यू’ लिखा है। इसी के साथ उनके पिता संजय कपूर ने जमकर फोटो की तारीफ की और दो प्यार भरे इमोजी के साथ लिखा ‘वो एब्स’। वहीं मां महीप कपूर ने लिखा ‘धूप कहा’।
शनाया कपूर के करियर की बात करें तो, उन्होंने अपनी चचेरी बहन जान्हवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में एक सहायक निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी के साथ उन्होंने साल 2021 में ये भी घोषणा की थी कि उन्हें फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा जल्द ही एक अभिनेत्री के रूप में लॉन्च किया जाएगा। इंस्टाग्राम पर शनाया ने घोषणा करते हुए लिखा था ‘आज सबसे आभारी हृदय के साथ जागी! इस जुलाई धर्मा मूवीज द्वारा मेरी पहली फिल्म को किकस्टार्ट करने के लिए उत्साहित हूं, ये सब देखने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकती कि हम क्या कर रहे हैं! बने रहें’।
बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनाया की ये पहली फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसका नाम ‘दोनों मिले इस तरह’ है। इस फिल्म में उनके साथ लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा नजर आएंगे।
जिसके बाद पिता संजय कपूर ने एक पोस्ट के जरिए शनाया कपूर को शुभकामनाएं दी थीं, जिसमें उनकी और शनाया की कई सालों पुरानी फोटो भी उन्होंने पोस्ट की थी। वहीं कैप्शन के साथ उन्होंने लिखा था नई शुरुआत। मुझे बहुत गर्व है तुम पर, कड़ी मेहनत और फोकस करना। ये केवल शुरुआत है। दूसरी तरफ अपने डेब्यू की घोषणा के बाद से शनाया ने कई विज्ञापनों में भी काम किया।