निर्देशक संजय मांजरेकर ने संजय दत्त के साथ अपनी अगली फिल्म के बारे में खुलासा किया है और बताया है कि अभिनेता करीब 40 वर्षीय एक पिता की भूमिका में नजर आएंगे। यह हिट मराठी फिल्म ‘दे धक्का’ का एक रीमेक होगा। इसकी घोषणा शनिवार को संजय दत्त के 57 वें जन्मदिन पर की गई।

मांजरेकर ने बताया, ‘वह 43 या 44 साल के पिता की भूमिका में होंगे। वह एक पंजाबी व्यक्ति के किरदार में होंगे लेकिन सरदार नहीं होंगे। हम उनका लुक परीक्षण करेंगे। फिल्म में हास्य होगा और वह हास्य में बेहतर हैं और वह इसे बेहतर तरीके से करेंगे।’

दत्त और 63 वर्षीय फिल्मकार ने पूर्व में ‘वास्तव’, ‘कुरूक्षेत्र’ और ‘रक्त’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। निर्माता फिल्म में दत्त की पत्नी की भूमिका के लिए अभिनेत्री की खोज में लगे हुए हैं। इस फिल्म की शुरूआत अगले साल दिसंबर या जनवरी में होगी और 2017 के जुलाई-अगस्त में प्रदर्शित होगी।

बता दें, फरवरी 2016 में संजय दत्त पांच साल की सजा काटकर जेल से बाहर आए थे। जेल से बाहर आने के बाद संजय दत्त ने पहला बर्थडे मनाया है। उनके बर्थडे पर उनकी अगली फिल्म की घोषणा की गई। इसके साथ ही उनकी पत्नी मान्यता ने उन्हें कार गिफ्ट की है।

Read Also: संजय दत्त बोले- सलमान मेरे छोटे भाई, कोई लड़ाई नहीं

Read Also: जेल से रिहा होने के बाद पहली बार अपना बर्थडे मना रहे संजय दत्त को मान्यता ने दिया स्पेशल गिफ्ट

संजय दत्त की पार्टी से पहले की मान्यता की तस्वीर। (Photo Source: Instagram)
पत्नी और दोस्तों संग केक काटते संजय दत्त। (Photo Source: Instagram)
पत्नी मान्यता के साथ संजय दत्त। (Photo Source: Instagram)
संजय दत्त 29 जुलाई(शुक्रवार) को 57 साल के हो गए। जेल से छूटने के बाद संजय दत्त पहली बार अपना बर्थडे मना रहे हैं। जन्मदिन की पार्टी को लेकर पत्नी मान्यता ने काफी तैयारी की। पार्टी में संजय दत्त ने गुरुवार शाम को हुई अपनी पार्टी में अपने परिवार और नजदीकी दोस्तों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। संजय दत्त के जन्मदिन की पार्टी की कुछ तस्वीरें पत्नी मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। संजय दत्त पांच साल की सजा काटकर इसी साल फरवरी में जेल से रिहा हुए थे। पार्टी में कई बॉलीवुड चेहरे गायब थे। संजय के नजदीकी दोस्त सलमान खान भी पार्टी में नजर नहीं आए। बता दें, सलमान और संजय दत्त काफी अच्छे दोस्त हैं।