एक बार फिर से खलनायक बनने को तैयार हैं संजय दत्त। जी हां सुभाष घई 1993 में आई फिल्म में खलनायक का सीक्वल बनाने जा रहे है। इस फिल्म में संजय दत्त ने गैंगस्टर बल्लू का रोल निभाया था। अब संजय एक बार फिर इस फिल्म के सीक्वल ‘खलनायक रिटर्न्स’ में बल्लू बनकर वापसी करने वाले हैं। 1993 में आई खलनायक में संजय दत्त के अलावा माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं। यह फिल्म उस वक्त की हिट फिल्म थी। इसके गाने तो आजतक दर्शकों की जुबान पर हैं। एक बार फिर खलनायक बनकर संजय दत्त की वापसी से उनके फैन्स भी काफी खुश हैं।

 

 

अब सुभाष घई और संजय दत्त के प्रोडक्शन्स ने इस साल के आखिर तक ‘खलनायक रिटर्न्स’ को बनाने का प्लान बनाया है। सुभाष घई ने बताया कि संजय दत्त, बल्लू बलराम का किरदार निभाएंगे, जो 20 साल बाद जेल से वापसी करता है। स्क्रिप्ट फाइनल स्टेज में है और जैसे ही यह पूरी हो जाएगी बाकि की कास्ट की अनाउंसमेंट कर दी जाएगी। सुभाष घई ने यह भी बताया कि इस बार कोई नया निर्देशक इसे बनाएगा। वहीं उन्होंने इस खबर का भी खंडन किया कि टाइगर श्रॉफ इस फिल्म का हिस्सा होंगे।