संजय दत्त की लाइफ पर आधारित फिल्म संजू आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर बॉलीवुड सितारों से लेकर आम-आदमी तक उत्साहित है। फिल्म का निर्देशन थ्री इडियट्स और पीके जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। संजय दत्त की लाइफ किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है यही कारण है कि उन्होंने संजय दत्त की लाइफ पर फिल्म बनाने का फैसला लिया था। जवानी के दिनों में ड्रग्स के लती, कई लड़कियों के साथ नाम जुड़ना फिर अंडरवर्ल्ड से ताल्लुक इसके बाद माता-पिता की मदद से अपनी लाइफ को फिर से पटरी पर ले आना और बॉलीवुड में फिर से कमबैक करना। संजय दत्त की लाइफ में एक्शन, रोमांस और ड्रामा सभी कुछ है। जवानी के दिनों में जब संजय दत्त को ड्रग्स की लत लग गई थी तब वह फिल्मों की शूटिंग भी नशे की हालत में ही किया करते थे और यहां तक की वह फ्लाइट में भी ड्रग्स को छिपाकर ले जाते थे।
Sanju Movie Review Live Updates: संजू को देख भावुक हुए दर्शक, फिल्म को बताया शानदार
संजय दत्त ने जब फिल्म रॉकी साइन की थी तो नशे की लत इतनी ज्यादा थी वह जब शूटिंग के लिए कश्मीर जा रहे थे तो फ्लाईट में भी मोजे में ड्रग्स को छिपा लिया था। संजय दत्त कई इंटरव्यूज में इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि अपने करियर की शुरूआती फिल्मों के दौरान वह शूटिंग सेट पर भी नशा किया करते थे।
Sanju Movie Review: संजय दत्त की लाइफ से जुड़े कई राज खोलती है Sanju, क्रिटिक्स ने बताया शानदार
संजू बाबा नशे की दलदल में फंसते जा रहे थे और कई बार वह सेट्स पर लेट पहुंचते थे, कभी-कभी तो संजू की वजह तो शूटिंग भी कैसिंल करनी पड़ जाती थी। संजय दत्त ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि मैं करियर के शुरूआती दिनों में ही हिरोईन और कोकीन का लती हो गया था और मैं फिल्म के सेट्स पर भी हमेशा नशे की हालत में ही रहता था।
Sanju Movie: कास्ट, टिकट प्राइज, शो टाइमिंग और गाने, जानिए ‘Sanju’ से जुड़ी हर जानकारी