अभिनेता संजय दत्त अपने घनिष्ठ मित्र एवं फिल्म निर्माता संजय गुप्ता की फिल्म ‘जज्बा’ के सेट पर पहुंचे। 56 वर्षीय संजय दत्त 30 दिन के पैरोल पर हैं। संजय इससे पहले गुप्ता की फिल्मों ‘कांटे’, ‘जिंदा’ और ‘जंग’ में काम कर चुके हैं।
गुप्ता ने संजय को एक ‘सच्चा सुपरस्टार’ बताते हुए कहा कि जब संजय सेट पर आये तो वह ऐश्वर्या राय के साथ ही फिल्म निर्माण से जुड़े सभी लोगों के लिए एक भावुक क्षण था।
उन्होंने कहा, ‘‘संजू नगर में थे और मैंने उन्हें अनुरोध किया कि वह वापस जाते समय हमारी फिल्म के सेट पर आयें। संजय ने सेट पर पहुंचकर सभी को उपकृत किया।’’