रणबीर कपूर की संजू अगले सप्ताह रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। एक समय पर भारी मुश्किलों से गुज़र रहे संजय दत्त ने अपनी मानसिक मजबूती का परिचय देते हुए ड्रग्स से लड़ाई जीती थी। संजय दत्त जब अमेरिका में ड्रग्स की लत से रिकवर हो रहे थे तो उस समय उन्होंने मन बना लिया था कि वे अमेरिका में ही खेती करेंगे क्योंकि उन्हें वहां एक शख़्स अपना पार्टनर बनाने के लिए तैयार था लेकिन सुनील दत्त ने उन्हें बॉलीवुड को एक चांस देने की बात कही थी। संजय दत्त अपनी शुरूआती फिल्मों में भी ड्रग्स कर के आते थे, यही कारण है कि उनसे सेट पर लोग परफॉर्मेंस को लेकर ज्यादा उम्मीद भी नहीं करते थे लेकिन जब चीज़ें आउट ऑफ कंट्रोल होने लगी तब संजय को लगा कि उन्हें मदद लेनी चाहिए और उन्होंने अपने पिता से ड्रग्स की लत से छुटकारा पाने के लिए मदद ली थी।

संजय दत्त ने उस दौर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया, जब वे ड्रग्स की भयानक दुनिया में थे। उन्होंने कहा कि मैं ड्रग्स लेकर पड़ा रहता था और कई बार ऐसा होता था कि कोई मच्छर आकर मेरे शरीर पर बैठ जाता था। मैं उस मच्छर को ध्यान से देखने लगता, मच्छर काटता था,  पंख हिलाता था, लेकिन उड़ता नहीं था और उल्टा होकर मर जाता था। दरअसल मेरे शरीर में इतने ड्रग्स होते थे कि मच्छर बेचारा उड़ ही नहीं पाता था। मुझे कभी कभार हंसी भी आती थी कि  मच्छर बेचारा सोच कर आता होगा कि वो खून पी लेगा मगर बेचारा खुद ही मर जाता था।

संजय दत्त ने फैमिली, काम और एक्सरसाइज़ को सबसे ज़रूरी गतविधियां बताया

संजय दत्त ने ये भी कहा कि  ये मेरी ज़िंदगी का किस्सा हो सकता है लेकिन मैं चाहता हूं कि ये किसी और की ज़िंदगी का किस्सा न बने। सभी लोगों को नशे से दूर रहना चाहिए। ये आपकी ज़िंदगी बर्बाद कर सकता है। अपनी फैमिली और अपने काम से बड़ा नशा आपको कहीं नहीं मिलेगा। इसके अलावा एक्सरसाइज़ ज़रूर करें, क्योंकि इससे आपके शरीर में कुछ ऐसे केमिकल्स रिलीज़ होते हैं जो आपको खुश रहने में मदद करते हैं। अपने काम से प्यार करो, फैमिली से प्यार करो और एक्सरसाइज करो।