अभिनेता संजय दत्त ने सलमान खान के साथ अपने वैमनस्य की खबरों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि सलमान उनके छोटे भाई हैं और काम की व्यस्तता के कारण उनकी आए दिन मुलाकात नहीं हो पाती। फिल्म जगत में बेहतरीन दोस्त कहलाने वाले संजय और सलमान तब से साथ नजर नहीं आये जब से संजय जेल से छूट कर आए हैं। इससे दोनों के बीच सब कुछ ठीक न होने की अटकलें लगाई जाने लगीं। संजय ने कहा ‘सलमान मेरे छोटे भाई हैं। वह हमेशा ही मेरे छोटे भाई थे और रहेंगे।’ उन्होंने चिंकारा के शिकार के मामले में आए फैसले पर खुशी जताई। इस मामले में सलमान को क्लीन चिट दी गई है। संजय का कहना है कि न्याय हुआ है।

बता दें, संजय दत्त के जन्मदिन की गुरुवार को पार्टी हुई थी। पार्टी में संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त के दोस्त पहुंचे थे। लेकिन सलमान खान नजर नहीं आए थे। सलमान खान शुक्रवार को 57 साल के हो गए। उनके जन्मदिन पर उनकी पत्नी ने उन्हें ऑडी गिफ्ट की है।

Read Also: जेल से रिहा होने के बाद पहली बार अपना बर्थडे मना रहे संजय दत्त को मान्यता ने दिया स्पेशल गिफ्ट

संजय दत्त 29 जुलाई(शुक्रवार) को 57 साल के हो गए। जेल से छूटने के बाद संजय दत्त पहली बार अपना बर्थडे मना रहे हैं। जन्मदिन की पार्टी को लेकर पत्नी मान्यता ने काफी तैयारी की। पार्टी में संजय दत्त ने गुरुवार शाम को हुई अपनी पार्टी में अपने परिवार और नजदीकी दोस्तों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। संजय दत्त के जन्मदिन की पार्टी की कुछ तस्वीरें पत्नी मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। संजय दत्त पांच साल की सजा काटकर इसी साल फरवरी में जेल से रिहा हुए थे। पार्टी में कई बॉलीवुड चेहरे गायब थे। संजय के नजदीकी दोस्त सलमान खान भी पार्टी में नजर नहीं आए। बता दें, सलमान और संजय दत्त काफी अच्छे दोस्त हैं।
पत्नी मान्यता के साथ संजय दत्त। (Photo Source: Instagram)
पत्नी और दोस्तों संग केक काटते संजय दत्त। (Photo Source: Instagram)
मान्यता के बर्थडे की एक और तस्वीर। (Photo Source: Instagram)
अपना बर्थडे पर केक काटतीं मान्यता। साथ में संजय दत्त और दोस्त। (Photo Source: Instagram)