बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा फिल्मी करियर के दौरान अपने अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहीं। उनका नाम कई एक्टर्स, फिल्ममेकर्स के साथ जुड़ा। संजय दत्त के साथ भी अभिनेत्री का नाम जुड़ा था। ऐसी अफवाहें भी थीं कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है। 1984 की फिल्म जमीन आसमान में दोनों साथ काम कर रहे थे। फिल्म में संजय रेखा के बेटे का रोल निभा रहे थे लेकिन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। पब्लिक इवेंट में भी दोनों को साथ स्पॉट किया जाने लगा।
इसी फिल्म के दौरान कुछ लोगों ने यह कहना शुरू किया कि संजय दत्त और रेखा ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। इस खबर से संजय दत्त के पिता सुनील दत्त बेहद खफा हुए और अपने बेटे को उन्होंने करियर पर फोकस करने की सख्त हिदायत दे डाली थी। कहा यह भी गया कि जब संजय दत्त ने पिता की बातों को अनसुना कर दिया तब सुनील दत्त ने रेखा से बात की थी।
दोनों के शादी की खबरों ने इतना जोर पकड़ा कि संजय दत्त को मीडिया में आकर इसे नकारना पड़ा था। संजय दत्त ने एक मैगजीन को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने यह स्पष्ट किया कि ये खबरें महज अफवाह हैं। वहीं जब रेखा के जीवन पर आधारित किताब ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ प्रकाशित हुई तो उसके कुछ समय बाद ही किताब का हवाला देकर लोगों ने यह कहना शुरू की कि रेखा संजय दत्त के नाम का सिंदूर लगाती हैं।
कहा गया कि रेखा की जीवनी में यह खुलासा हुआ है कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली थी इसलिए रेखा संजय दत्त के नाम का सिंदूर लगाती हैं। हालांकि इस खबर का खंडन किताब के लेखक यासिर उस्मान ने कर दिया था। उन्होंने कहा था, ‘ये गलत है। मेरी किताब में इस तरह की कोई बात नहीं कही गई है। लोग ठीक से नहीं पढ़ते हैं।’
यासिर उस्मान ने बताया कि उन्होंने किताब में बस एक घटना का जिक्र किया था जिसके बाद लोग ऐसी खबर फैलाने लगे। उन्होंने बताया था, ‘रेखा और संजय दत्त फिल्म जमीन आसमान में काम कर रहे थे। इसी दौरान दोनों के अफेयर की खबरें आईं। कुछ लोगों ने तो यह तक कहना शुरू कर दिया कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है। खबरें इतनी आने लगीं कि संजय दत्त को सामने आकर शादी को खबर को इंकार करना पड़ा।’
यासिर उस्मान ने यह भी कहा था कि संजय दत्त ने शादी की खबर से इंकार कर दिया लेकिन फिर भी दोनों की शादी की खबरें कुछ समय तक आती रही थीं।