बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही हैं संजय दत्त की भतीजी। आशिकी-2 के तमिल रीमेक से करियर शुरू करने वाली नाजिया हुसैन संजय के ममेरे भाई की बेटी हैं। इन दिनों कड़ी मेहनत में लगी नाजिया ने कहा कि बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए वह किसी आम लड़की की तरह मेहनत कर रही हैं। बता दें कि नाजिया फिलहाल 2006 में आई फिल्म ‘टॉम डिक एंड हैरी’ के सीक्वल पर काम कर रही हैं।

 

नाजिया हसन संजय दत्त के मामा के बेटे की बेटी हैं

 

उन्होंने बताया कि वह फैमिली रिलेशन की वजह से इंडस्ट्री में प्रेशर नहीं महसूस करतीं। नाजिया ने कहा, “मैं जुनून से भरी एक साधारण कलाकार हूं। मैं ऑडिशन के लिए लाइन में खड़ी होती हूं, लोकल ट्रेनों में सफर करती हूं और आम लोगों की तरह स्ट्रगल कर रही हूं। इसके लिए मुझे खुद पर गर्व है।” फिल्म ‘टॉम, डिक एंड हैरी’ के सीक्वल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मैं बहुत एक्साइटेड हूं। यह फिल्म एक शुरुआत है।”