बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की फिल्म भूमि का दूसरा पोस्टर शनिवार को रिलीज कर दिया गया। ओमंग कुमार निर्देशित इस फिल्म में संजय जेल से बाहर आने के बाद पहली बार ऑनस्क्रीन नजर आएंगे। फिल्म का यह दूसरा पोस्टर पहले पोस्टर से खास इसलिए हैं क्योंकि पहले पोस्टर में संजय का चेहरा पूरी तरह नजर नहीं आ रहा था जबकि इस पोस्टर में आप साफ तौर पर संजय को देख सकते हैं। वह काफी एग्रेसिव अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनके पूरे चेहरे से खून बह रहा है और मिट्टी लगी हुई है। भूषण कुमार और संदीप सिंह के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 22 सितंबर 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

संजय के जेल से आने के बाद उनकी पहली फिल्म होने के साथ-साथ संजय का लंबे वक्त बाद पर्दे पर नजर आना भी इस फिल्म को खास बनाता है। फिल्म में संजय एक बच्ची के पिता का किरदार निभाएंगे। पोस्टर को संजय दत्त के जन्मदिन पर रिलीज किया गया है और इसे ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। संजय की इसी फिल्म के पहले पोस्टर को संजय की पत्नी मान्यता दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था। मान्यता ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- जिंदगी में गिरना हमेशा दोबारा उठ खड़े होने के लिए होता है। क्योंकि ईश्वर चाहता है कि आप जो हैं उससे बेहतर बन कर सामने आएं।

bhoomi poster

संजय की फिल्म भूमि के अलावा उनकी फिल्म तोरबाज और उनकी बायोपिक फिल्म भी आने जा रही है। तोरबाज में वह जहां एक सुसाइड बॉम्बर बन चुके बच्चे के पिता का किरदार निभाएंगे वहीं अपनी बायोपिक फिल्म में संजय महज कैमियो रोल करते नजर आ सकते हैं। संजय दत्त की बायोपिक फिल्म में रणबीर कपूर संजय का रोल प्ले करने जा रहे हैं। फिलहाल तो फैन्स को उनकी फिल्म भूमि के रिलीज का इंतिजार है।

https://www.instagram.com/p/BW60d84jhos/

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I