बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के करियर में फिल्म ‘सड़क’ मील का पत्थर साबित हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा बिजनेस किया था। सड़क में संजय दत्त की एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई थी। संजय दत्त ने फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा याद किया है। इस सीन की शूटिंग के दौरान जब संजय दत्त को खंभे पर लटका दिया जाता है और वह काफी डर भी जाते हैं।
इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में संजय दत्त से सवाल पूछा जाता है, ‘आपके सबसे शानदार लम्हे फिल्म इंडस्ट्री में कौन से हैं जो आप कभी भुला नहीं सकते?’ इसके जवाब में संजय दत्त कहते हैं, ‘एक लम्हा था जब सड़क की शूटिंग के दौरान मुझे लटका दिया जाता है। सीन शूट होना था तो मैंने भी कह दिया कि ठीक है लटका दो। खंभा पहले नीचे पड़ा हुआ था। पहले मुझे नीचे लिटाया गया और बांध दिया। जब उन्होंने खंभे को खड़ा किया। मैंने चीखना शुरू कर दिया।’
अवॉर्ड न मिलने के सवाल पर क्या बोले संजय दत्त: इसी में एक्टर संजय दत्त से पूछा जाता है कि आपके साथ भी आमिर खान की तरह फिल्म इंडस्ट्री में नाइंसाफी नहीं हुई है? क्योंकि आप इतने लंबे समय से काम कर रहे हो और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड आपको ‘वास्तव’ के लिए मिलता है। इस सवाल का जवाब देने से पहले संजय दत्त थोड़ा सोचते हैं और कहते हैं कि मैं हर फिल्म अवॉर्ड के लिए नहीं करता। संजय दत्त ने अपने करियर का सबसे बेस्ट डायलॉग भी इसी फिल्म का बताया था।
बहनों से कैसे हैं संजय दत्त के रिश्ते: इसी टीवी शो में संजय दत्त ने अपनी बहनों के साथ रिश्ते पर भी खुलकर बात की थी। संजय दत्त से जब पूछा गया कि उनकी शादी में बहनें नहीं आई थीं। इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि ये उनकी मर्जी है मैंने बड़ा भाई होने के नाते उन्हें आमंत्रित किया था। संजय दत्त ने कहा था, ‘अब मान्यता दत्त मेरी पत्नी है और जिसका मैं सम्मान करता हूं उसका मेरी बहनों को भी सम्मान करना चाहिए। अब मैं इसमें क्या कह सकता हूं कि वो नहीं आईं।’