बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फरवरी में जेल से बाहर आ गए थे। लेकिन अभी तक उन्होंने उन्होंने अपनी किसी भी फिल्म के लिए एक भी फ्रेम शूट नहीं किया है। जो प्रोजेक्ट्स उन्होंने हाथ में लिए हैं वो शुरू होने में समय ले रहे हैं। संजय से जुड़े करीबी लोगों का कहना है कि फिल्म मार्को भाउ के लिए उनसे बात की गई है। लेकिन इस फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले पर काम चल रहा है। फिलहाल उनके हाथ में मुन्ना भाई के अलावा कोई फिल्म नहीं है। लेकिन राजकुमार हिरानी संजय दत्त की बायोपिक बनाने में बिजी हैं। इसलिए मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म शूरू होने में अभी समय लग रहा है।
संजय दत्त के प्रवक्ता का कहना है कि वह फिल्म को साइन करने को लेकर किसी भी तरह की जल्दी में नहीं हैं। वह अपने परिवार के साथ घूमना और समय बिताना चाहते हैं। मार्को भाउ दिसंबर में शूरू होगी। खबर है कि संजय दत्त की कम बैक फिल्म टोटल धमाल होगी। यह फिल्म साल 2017 तक आने की उम्मीद है। हाल ही में संजय दत्त से जुड़ी एक और खबर आई थी। यह खबर उनकी जिंदगी पर बनी फिल्म से जुड़ी थी। दरअसल इस फिल्म में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर निभा रहे हैं। वहीं संजया के पिता सुनील दत्त के रोल के लिए आमिर खान से बात की गई थी।
जानी मानी बॉलीवुड स्टार फैमिली से ताल्लुक रखने वाले संजय दत्त बचपन से ही पर्दे पर आने की शुरुआत हो गई थी। वह पहली बार बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1972 में आई फिल्म रेशमा और शेरा में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके पिता सुनील दत्त हीरो थे। इसके बाद 1981 में संजय दत्त ने फिल्म रॉकी से बतौर हीरो एक्टिंग की शुरुआत की थी। संजय की पहली फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी।
Read Also:ऋषि कपूर ने दिया फैन के ट्वीट का जवाब, बताया कैसे विलेन का रोल निभाना पसंद करेंगे
Read Also:नामकरण के लीड एक्टर्स ने एक टेक में ओके किया इंटिमेट सीन, 12 सितंबर से स्टारप्लस पर आएगा ये शो
