Sanjay Dutt: संजय दत्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में संजय दत्त एक महिला से बात करते दिख रहे हैं। संजय महिला का नाम बड़े ही प्यार और रोमांटिक अंदाज में लेते दिखते हैं। फोन परह वह बार बार पूजा नाम रिपीट करते हैं।
संजय दत्त पूजा से मीठी-मीठी बातें करने के साथ ‘आई लव यू’ कहते भी दिखते हैं। संजय दत्त ऐसे बोलते हुए कैमरा में कैद हो जाते हैं। तभी संजय दत्त सामने देखते हैं और गुस्से में बोलते हैं कि ‘कैमरा बंद करो’- ‘कैमरा बंद करो’। तो क्या संजय दत्त की लाइफ में ‘पूजा’ आ गई है?
दरअसल, वीडियो मे संजू बाबा आयुष्मान खुराना कीअपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल का प्रचार कर रहे हैं। 13 सितंबर को रिलीज होने जा रही इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- ‘मुन्ना भाई बेताब हैं ‘ड्रीम गर्ल’ से मिलने के लिए। सिर्फ 4 दिन बचे हैं। तेरा को तेरी ड्रीम गर्ल रिलीज डेट 13 सितंबर।’
संजय दत्त वीडियो में कहते दिखते हैं- ‘हेलो पूजा मैं संजू बोल रहा रहूं- पचास तोला पचास तोला। हां संजू बाबा, कैसी हो? अच्छा ये बताओ कब मिल रही हो? हां 13 तारीख -डन पक्का ना। एह.. कैमरा बंद कर बंदकर..ओके पूजा 13 को मिलते हैं।’
इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एकता कपूर ने शेयर किया है। एकता कपूर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’की प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा नुसरत बरूचा, मंजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, अरबाज खान, विजय राज, और अन्नू कपूर भी हैं।
