बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के जन्मदिन पर उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट दिया है। बॉलीवुड वेबसाइट SpotboyE.com की रिपोर्ट के मुताबिक मान्यता ने अपने पति संजय दत्त को कार Audi Q-7 गिफ्ट की है। संजू बाबा जेल से रिहा होने के बाद पहली बार अपना जन्मदिन मना रहे हैं। मान्यता ने गुरुवार को संजय दत्त को बर्थडे पार्टी भी दी थी। पार्टी में संजय और मान्यता के करीबी दोस्त शामिल हुए थे, लेकिन संजय दत्त के खास दोस्त सलमान पार्टी में नजर नहीं आए।
साथ ही बताया जा रहा है कि मान्यता ने अपने पति को दी कार का नंबर भी 4545 रखा है, यह नंबर संजय दत्त को काफी पसंद है। संजय को कारों का बहुत शौक है। इससे पहले संजय के 51वें बर्थडे पर बेंटले गिफ्ट की थी। संजय दत्त के पास रॉल्स रॉयस फंटम और घोस्ट भी है। जुड़वा बच्चे शाहरान और इकरा के पैदा होने के बाद संजय दत्त ने मान्यता को रॉल्स रॉयस गिफ्ट की थी।
संजय दत्त के पास रेड फरारी, ऑडी ए-8, ऑडी आर8, ऑडी क्यू7, बेंटले, टॉयटो लैंड क्रूजर, मर्सिडीज एमक्लास, लेक्यूस एलएक्स, पोर्से एसयूवीस, हार्ले डेविडसन और डुकाटी है।
संजय दत्त की पत्नी ने गुरुवार को अपने पति संजय दत्त की दी पार्टी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। पार्टी की तस्वीरों में सभी संजय के दोस्त सलमान को ढूंढ रहे थे, लेकिन सलमान नजर नहीं आए।
