संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म ‘संजू’ बी-टाउन में चर्चा में है। फिल्म के टीजर के रिलीज होने के बाद फैन्स संजू के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है और फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है। ‘संजू’ के ट्रेलर को देखने के बाद फैन्स का फिल्म को एक्सटाइमेंट और ज्यादा बढ़ गया है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर ने निभाई है। फिल्म के ट्रेलर को मेकर्स ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद और लखनऊ इन पांच शहरों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लॉन्च करने का फैसला लिया था।

फिल्म के ट्रेलर में संजय दत्त की लाइफ से जुड़े कई किस्सों को दिखाया गया है, उन्हें बारे में जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख्र करना पड़गा। हूबहू संजय दत्त की तरह नजर आ रहे रणबीर कपूर की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इसके अलावा सोनम कपूर, दिया मिर्जा, अनुष्का शर्मा ने भी शानदार एक्टिंग की है। ट्रेलर को रिलीज खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

फिल्म ‘संजू’ में अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला, परेश रावल, करिश्मा तन्ना, विक्की कौशल और सोनम कपूर प्राइवेट रोल्स में नजर आएंगे। फिल्म को 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 24 अप्रैल को फिल्म की टीजर रिलीज किया गया था। टीजर को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला था। यही कारण है कि ट्रेलर को लेकर फैन्स काफी उतावले थे।

https://www.jansatta.com/entertainment/