राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों की ओर से प्यार मिल रहा है। फिल्म ‘संजू’ की कहानी एक्टर संजय दत्त के जीवन पर आधारित है। ‘संजू’ संजय दत्त की लाइफ से जुड़े कई खोलती है। फिल्म का एक किरदार काफी चर्चा में है। विक्की कौशल जिन्होंने संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड का रोल अदा किया है। ‘संजू’ में उनका किरदार संजय दत्त को दोस्त और ब्रदर इन लॉ कुमार गौरव से प्रेरित है। विक्की कौशल ने फिल्म में कमलेश कन्हैयालाल नाम के शख्स का रोल अदा किया है। अब कहा जा रहा है कि संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड पारेश गेलानी पर आधारित है।

फिल्म के रिलीज होने से पहले दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने खुलासा किया था संजय दत्त लाइफ में दो लोगों के साथ स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करते हैं। एक वह अपने पापा के साथ और दूसरे अपने दोस्त पारया के साथ। फिल्म में विक्की कौशल का किरदार उन्हीं से प्रेरित है। दरअसल पारया पेट नेम है जिसे संजय दत्त ने अपने दोस्त पारेश गिलानी को दिया था। खबरों की मानें तो पारेश अपने परिवार समेत शिकागो में बस गए थे फिलहाल इस वक्त वह लॉस एंजिल्स में रह रहे हैं। गेलानी संजय दत्त के काफी करीबी दोस्त हैं जो उनके सुख और दुख में हमेशा साथ खड़े रहे थे। गेलानी को उनके तहत चंद्रमा एक्सप्रेस, एक्सप्रिज और रैपिममुने जैसी कंपनियों के साथ एक उद्यमी और व्यापारिक टाइकून कहा जाता है।

फिल्म संजू का पोस्टर।

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ ने ओपनिंग डे पर 34 करोड़ 75 लाख रुपए का बिजनेस किया है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोईराला, विक्की कौशल और अनुष्का शर्मा लीड भूमिका में हैं। फिल्म अबतक 112 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म को दर्शकों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म को क्रिटिक्स ने पांच में से चार स्टार्स दिए हैं।