निर्देशक राजकुमार हिरानी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘संजू’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए एक बार फिर से तैयार हैं। संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म ‘संजू’ इन दिनों चर्चा में है। फिल्म का टीजर 24 अप्रैल यानी मंगलवार को रिलीज हो चुका है। फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा गया है। रणबीर कपूर को देखकर पहचाना मुश्किल है कि वह संजय दत्त नहीं हैं। फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग को देखकर संजय दत्त इनसिक्योर हो गए हैं। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से कुछ ऐसा कहा कि वहां पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े। विदेश में शूटिंग करने के कारण टीजर लॉन्च के वक्त संजय दत्त मौजूद नहीं थे, इसलिए संजय दत्त के साथ वीडियो चैट की गई।
सोशल मीडिया पर उपलब्ध वीडियो में संजय फिल्म ‘संजू’ को लेकर कहते हैं, ”टीजर नहीं देखा तो अभी देख लेना और बताना कैसा लगा? मुझे तो अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरी लाइफ पर पिक्चर बन रही है। मेरी इच्छा थी मैं भी वहां पर आप सभी के साथ होता, लेकिन मैं इस वक्त भारत से बाहर शूटिंग कर रहा हूं। मैंने फिल्म के कई सीन देखे, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि रणबीर मेरे जैसा लग रहा है।” संजय हंसते हुए कहते हैं, “राजू मुन्नाभाई में रणबीर कपूर को मत ले लेना। एन्जॉय करिए, शुक्रिया फिल्म के टीजर को देखने के लिए।”
#SanjayDutt Sends a special for the #DuttTeaser. #Duttbiopic @foxstarhindi @FoxStarIndia pic.twitter.com/pKOmdMy8Ha
— POP Diaries (@Popdiarieslive) April 24, 2018
One man. Many lives… Presenting the first look poster of Rajkumar Hirani’s keenly-awaited movie… Ranbir Kapoor is #Sanju… #DuttBiopic… #FoxStarStudios #VidhuVinodChopra pic.twitter.com/u9ErGufmup
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 24, 2018
https://www.instagram.com/p/Bh8yUUGgXnY/
टीजर में संजय दत्त के जीवन के हर एक पहलू को बड़ी खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। फिल्म में स्टारकास्ट की बात करें तो सोनम कपूर, दीया मिर्जा और मनीषा कोइराला नजर आएंगी। फिल्म में अनुष्का शर्मा भी जर्नलिस्ट की भूमिका में नजर आएंगी, तो वहीं सोनम कपूर संजय दत्त की गर्लफ्रेंड का रोल अदा करेंगी। अभिनेत्री मनीषा कोइराला संजय दत्त की मां नरगिस का रोल निभा रही हैं। फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है।