बॉलीवुड के संजू बाबा यानि एक्टर संजय दत्त एक फैमिली पर्सन होने के लिए जाने जाते हैं। जब से वह सजा काटकर जेल से बाहर आए हैं तब से काम के साथ-साथ संजय अपने परिवार को वक्त देना बिलकुल नहीं भूलते हैं। उन्हें जब भी मौका मिलता है वह अपनी फैमिली के साथ सेलेब्रेट करते हैं। संजय ने हाल ही में गुजरी ईद को भी अपने परिवार के साथ अपने घर पर सेलेब्रेट किया और अपनी अपकमिंग फिल्म भूमि की टीम को भी अपने मुंबई वाले घर पर आमंत्रित किया। फिल्म में उनकी लीड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी, शेखर सुमन और निर्देशक ओमंग कुमार कुमार संजय के घर पर इस जश्न में शामिल होने पहुंचे। इस दिन संजय और उनके परिवार का लुक भी थोड़ा हटकर रहा।

संजय दत्त ब्लैक कलर का कुर्ता पायजामा पहना और उनकी पत्नी मान्यता दत्त इस रोज ब्लू और ग्रीन कलर की ड्रेस में नजर आईं। उनका बेटा और बेटी भी ईद के मौके पर डिजाइनर कपड़े पहने नजर आए।

गौरतलब है कि संजय जल्द ही फिल्म भूमि में नजर आएंगे। जेल से बाहर आने के बाद यह संजय की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी। फिल्म में वह एक पिता का किरदार निभा रहे हैं जिसकी बेटी के साथ अन्याय होता है और वह इसे रोक नहीं पाता।

लेकिन फिर वह इसका बदला लेने का फैसला करता है और अकेले की पूरे सिस्टम से भिड़ जाता है। फिल्म के कई पोस्टर्स और इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। क्योंकि संजय लंबे वक्त बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं तो फिल्म को लेकर संजय के फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है।

इस फिल्म के अलावा संजय जल्द ही अपनी बायोपिक में भी नजर आ सकते हैं जिसका कि नाम अब तक रिवील नहीं किया गया है। असल में संजय अपनी बायोपिक फिल्म में सिर्फ कैमियो रोल में नजर आएंगे। उनका किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों में काफी ज्यादा उत्साह है।