बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के 57वें बर्थडे का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में संजय दत्त मीडिया पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, वीडियो में एक जगह पर संजय दत्त मीडिया को गाली देते भी प्रतीत हो रहे हैं। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वीडियो में संजय दत्त कार से बाहर निकलते हैं और मीडिया पर भड़कते हुए बोले, ‘बारिश में क्यों खड़े हो। हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं।आप लोग घर चले जाएं। आपके बीवी-बच्चे इंतजार कर रहे हैं। बारिश में मत खड़े रहिए।’ इसी बीच वे मीडिया पर अपना गुस्सा निकालते हुए गाली भी देते हुए दिख रहे हैं।

संजय दत्त बर्थडे पर मान्यता की ओर से गिफ्ट की हुई कार से पहुंचे थे। मीडियाकर्मियों ने उनसे मान्यता की गिफ्ट की हुई कार के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए कहा था। लेकिन उन्होंने फोटो क्लिक करवाने से भी मना कर दिया।

बता दें, संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने उन्हें बर्थडे पर गिफ्ट में ऑडी क्यू7 कार गिफ्ट की है। संजय दत्त ने जेल से बाहर आने के बाद पहली बार बर्थडे मनाया है। उनकी बर्थडे पार्टी में उनके और मान्यता के नजदीकी दोस्त नजर आए। हालांकि, उनके खास दोस्त सलमान खान उस पार्टी में नहीं दिखे। इसके साथ ही संजय मांजेरकर ने उन्हें अपनी अगली फिल्म में लेने की भी घोषणा की। फिल्म में संजय दत्त एक पिता की भूमिका निभाएंगे।

यहां देखें वीडियोः-

Video Source-Bolly2BoxGossip

Read Also:  जेल से रिहा होने के बाद पहली बार अपना बर्थडे मना रहे संजय दत्त को मान्यता ने दिया स्पेशल गिफ्ट

Read Also:  महेश मांजरेकर ने अगली फिल्म में संजय दत्त के रोल को लेकर किया खुलासा

संजय दत्त 29 जुलाई(शुक्रवार) को 57 साल के हो गए। जेल से छूटने के बाद संजय दत्त पहली बार अपना बर्थडे मना रहे हैं। जन्मदिन की पार्टी को लेकर पत्नी मान्यता ने काफी तैयारी की। पार्टी में संजय दत्त ने गुरुवार शाम को हुई अपनी पार्टी में अपने परिवार और नजदीकी दोस्तों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। संजय दत्त के जन्मदिन की पार्टी की कुछ तस्वीरें पत्नी मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। संजय दत्त पांच साल की सजा काटकर इसी साल फरवरी में जेल से रिहा हुए थे। पार्टी में कई बॉलीवुड चेहरे गायब थे। संजय के नजदीकी दोस्त सलमान खान भी पार्टी में नजर नहीं आए। बता दें, सलमान और संजय दत्त काफी अच्छे दोस्त हैं।
पत्नी और दोस्तों संग केक काटते संजय दत्त। (Photo Source: Instagram)
पत्नी मान्यता के साथ संजय दत्त। (Photo Source: Instagram)
संजय दत्त की पार्टी से पहले की मान्यता की तस्वीर। (Photo Source: Instagram)