कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले चर्चित धारावाहिक “एक श्रृंगार स्वाभिमान” में नजर आने वाली टीवी एक्ट्रेस संगीता चौहान शो में मेघना सोलंकी का किरदार निभाती हैं। मेघना काफी चिंतित है क्योंकि गुरुवार सुबह से उनके रीयल लाइफ पति गायब हैं। जी हां, मेघना के पति गुरुवार सुबह से ही मिसिंग हैं। इंडिया फोरम की मानें तो मेघना सोलंकी के पति चिराग शाह संगीता के साथ हुए झगड़े के बाद से ही मिसिंग हैं। मालूम हो कि चिराग जल्द रिलीज होने वाली फिल्म “देख इंडिया सर्कस” के को-प्रोड्यूसर हैं।

चिराग संगीता के साथ हुए झगड़े के बाद से गायब हैं। चिराग के भाई चिंतन शाह ने इस मामले की मलाड के बांगर नगर पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज करवाई है। चिंतन का कहना है कि उनके भाई को लेकर उनकी मां काफी चिंतित हैं और उन्हें उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही उनके भाई को ढूंढ निकालेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जोड़ी पिछले 8 सालों से शादीशुदा है और पिछले कुछ दिनों से उनका रिलेशनशिप कुछ अच्छा नहीं चल रहा है।

कहा यह भी जा रहा है कि संगीता चिराग से अलग होना चाहती हैं। गुरुवार को कपल के बीच अलगाव को लेकर काफी कहा सुनी हुई। एक्ट्रेस शूट के लिए चली गईं और बाद में चिराग ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया। माना यह भी जा रहा है कि चिराग नाराजगी के चलते संगीता को बिना बताए कहीं चले गए हैं। तभी से वो पहुंच से बाहर हैं।

बता दें कि संगीता चौहान एक भारतीय टीवी एक्ट्रेस हैं जो जिनका जन्म गुजरात के वापी में हुआ था। 2003 में आई हिंदी फिल्म झंकार बीट्स के जरिए संगीता ने डेब्यू किया था। इस फिल्म को बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक सुजॉय घोष ने निर्देषित किया था। इस फिल्म में उन्होंने संजय सूरी, जूही चावला और अर्चना पूरणसिंह के साथ सहायक भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने कुछ दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया था। इस समय वो हिंदी टीवी चैनल कलर्स पर आने वाले शो एक श्रृंगार स्वाभिमान में लीड एक्ट्रेस मेघना सोलंकी का किरदार निभआ रही हैं। इस शो को सूरज बड़जात्या प्रोड्यूस कर रहे हैं।