संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। फिल्म 500 करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी है। फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। वहीं तृप्ति डिमरी भी काफी चर्चा में रही हैं। इसके अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में नजर आई हैं।

फिल्म में रश्मिका ने रणबीर कपूर की पत्नी गीतांजलि का किरदार निभाया है। रश्मिका के किरदार को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन क्या जानते हैं कि गीतांजलि के किरदार के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद परिणीति चोपड़ा थीं। अब हाल ही में फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने इस फिल्म से उनके हटने के पीछे का कारण बताया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पिछली फिल्म ‘कबीर सिंह’ में भी परिणीति को कास्ट करने के बारे में सोचा था। निर्देशक ने बताया कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो बात नहीं बनी।

परिणीति चोपड़ा थीं पहली पसंद

संदीप रेड्डी वांगा ने कोमल नाहटा से बात करते हुए कहा कि “हो सके तो माफ़ करना मुझे। वास्तव में गलती मेरी ही है। मैंने परिणीति को करीब डेढ़ साल पहले कास्ट कर लिया था, लेकिन कुछ वजहों से मुझे परिणीति में गीतांजलि नजर नहीं आई। कुछ-कुछ कैरेक्टर्स कुछ-कुछ एक्टर्स को सूट नहीं करते है। मैं कभी ऑडिशन में विश्वास नहीं करता हूं। मैं सिर्फ अपने इंस्टिंक्ट पर यकीन करता हूं। पहले दिन से मैंने उनकी एक्टिंग को पसंद किया है और मैं हमेशा उन्हें कबीर सिंह में प्रीति के किरदार में कास्ट करना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह काफी समय से बकाया है। मैं हमेशा उनके साथ काम करना चाहता था।”

मैंने उन्हें सॉरी बोला

संदीप ने आगे कहा कि “मैंने उनसे कहा और वह यह जानती हैं। मैंने उनसे कहा, ‘सॉरी। फिल्म से बड़ा कुछ नहीं। इसलिए मैं अपना फैसला बदल रहा हूं और दूसरे आर्टिस्ट को कास्ट कर रहा हूं।’ उन्हें बुरा लगा, लेकिन उन्होंने समझा कि मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं।”

2017 में रिलीज हुई थी ‘कबीर सिंह’

बता दें कि संदीप रेड्डी की ‘कबीर सिंह’ साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी अहम भूमिका में थी। फिल्म को काफी पसंद किया गया था, बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी सुपरहिट साबित हुई थी।