दीवाली में कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में बॉलीवुड में दीवाली सेलिब्रेशन शुरु हो चुका है। बॉलीवुड के मशूहर डिजाइनर संदीप खोसला ने दीवाली पार्टी का आयोजन किया था। डिजाइनर की पार्टी में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारों ने शिरकत की। संदीप की पार्टी में फिल्ममेकर करण जौहर, प्रोड्यूसर रेहा कपूर, अनन्या पांडे, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अर्जुन कपूर, नेहा धूपिया, अंगद बेदी और मलाइका अरोड़ा समेत तमाम सितारे शामिल हुए। स्वरा भास्कर भी इस दीवाली पार्टी का हिस्सा बनीं हालांकि उन्हें बाद में शाहरुख खान, आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा और अजय-अतुल के साथ भी डिनर ऑउटिंग में स्पॉट किया गया।
बता दें कि शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 53 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर शाहरुख की फिल्म जीरो का भी ट्रेलर रिलीज किया गया था। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड भूमिका में हैं। शाहरुख खान ने शाम में दोस्तों के लिए पार्टी का आयोजन किया था।
संदीप खोसला की दीवाली पार्टी में पहुंचे सितारे-






