Sanam Teri Kasam on OTT Plateform: हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज हुई है। पहली बार जहां फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन महज 8 करोड़ था, वहीं इस बार फिल्म ने 2 दिन में ही इसे पार कर लिया। 7 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने 5 दिन में 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की री-रिलीज से हर्षवर्धन राणे बेहद खुश हैं और फिल्म को जिस तरह का प्यार दर्शकों से मिल रहा है उसके लिए वो फैंस का आभार जता रहे हैं। अगर आप भी ये फिल्म देखना चाहते हैं मगर किसी कारण से थियेटर्स नहीं जा पा रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं घर बैठे मुफ्त में आप ये फिल्म कैसे देख सकते हैं। मगर उससे पहले जानते हैं कि फिल्म ने हर रोज कितनी कमाई की है।

‘सनम तेरी कसम’ री-रिलीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने 5 दिन में 22 करोड़ का कलेक्शन किया है जिसमें से फिल्म ने मंगलवार को 3 करोड़ का बिजनेस किया। खास बात ये है कि इसके साथ दो नई फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं, बैडएस रविकुमार और लवयापा, मगर दोनों ही फिल्मों की कमाई सनम तेरी कसम की री-रिलीज से कम है।

डे-वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शुक्रवार: 4.25 करोड़ रुपये
शनिवार: 5.25 करोड़ रुपये
रविवार: 6.25 करोड़ रुपये
सोमवार: 3.25 करोड़ रुपये
मंगलवार: 3 करोड़ रुपये
कुल कलेक्शन: 22 करोड़ रुपये

India’s Got Latent: क्या अश्लील हैं रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट्स? जानिए क्या कहता है भारतीय कानून

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं ‘सनम तेरी कसम’

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ जी5 और एपल टीवी पर उपलब्ध है। जहां आप सब्सक्रिप्शन के साथ जी5 पर ये फिल्म देख सकते हैं वहीं एपल टीवी पर आप 129 रुपये देकर फिल्म देख सकते हैं।

India’s Got Latent: वरुण धवन ने पहले ही कर दी थी समय रैना के शो की भविष्यवाणी, रणवीर इलाहाबादिया से कहा था- क्रॉसफायर हो सकता है

यहां फ्री में देखें ‘सनम तेरी कसम’

अगर आपके पास जी5 पर सब्सक्रिप्शन नहीं है और आप मुफ्त में ये फिल्म देखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर इसे देख सकते हैं। यूट्यूब पर फ्री में ये फिल्म उपलब्ध है। 2 साल पहले ये फिल्म यूट्यूब पर अपलोड की गई, फिल्म को यूट्यूब पर अब तक 17 करोड़ यानी कि 170 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। ये फिल्म DRJ Records Movies नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई है।