बॉलीवुड फिल्मों का क्लैश तो आज कल आम बात हो गई है। इस क्लैश में कई बार दोनों ही फिल्मों को फायदा होता तो कइयों को नुकसान भी होता है। ऐसे में अब पिछले दिनों 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दो फिल्में हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रविकुमार’ और जुनैद खान की ‘लवायापा’ रिलीज की गई। इनके बीच अच्छी खासी घमासान देखने के लिए मिली। क्रिटिक्स से भी पॉजिटिव रिव्यू मिले। अब इसी के साथ ही फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को री-रिलीज किया गया। ऐसे में दो दिनों की कमाई के मामले में इस फिल्म ने बाजी मार ली है। दो दिनों में कमाई के मामले में ना तो हिमेश की ‘बैडएस रविकुमार’ और ना ही ‘लवयापा’ आगे निकल पाई है। चलिए बताते हैं किसने कितना बिजनेस किया है।

‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज के बाद इसकी कमाई की बात की जाए तो फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ और ‘लवयापा’ से कमाई के मामले में आगे निकल चुकी है। जहां 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 8.3 करोड़ था वहीं, री-रिलीज के बाद इस मूवी ने दो दिनों के भीतर ही 9 करोड़ का बिजनेस कर लिया। राधिका राय और विनय सपरू के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दोबारा रिलीज के बाद ओपनिंग डे पर 4 करोड़ की कमाई की। इसके बाद दूसरे दिन यानी कि शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल दर्ज की गई और इसने 5 करोड़ का बिजनेस किया, जो कि इसके साथ रिलीज हुई हालिया फिल्म से कहीं ज्यादा है।

‘बैडएस रविकुमार’ और ‘लवयापा’ का कैसा है हाल?

इसके साथ ही अगर हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ और जुनैद खान-खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ की कमाई की बात की जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो इसने दो दिनों में 4.75 करोड़ का बिजनेस किया है। डायरेक्टर कीथ गोम्स के निर्देशन में इस फिल्म का निर्माण 20 करोड़ के बजट में किया गया। जबकि इसने ओपनिंग डे पर 2.75 करोड़ और दूसरे दिन यानी कि शनिवार को 4 करोड़ का कलेक्शन किया।

वहीं, जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ की कमाई पर नजर डालें तो पॉजिटिव रिव्यू और तारीफों के बाद भी इसका कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा है। कमाई के मामले में इसकी चाल कछुए जैसी है। ‘लवयापा’ ने ओपनिंग डे पर 1.15 करोड़ की कमाई की और दूसरे दिन शनिवार को कुछ खास ग्रोथ नहीं देखी गई। सैकनिल्क की मानें तो शनिवार को फिल्म ने 1.50 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसकी कमाई का कुल आंकड़ा 2.65 करोड़ रुपए तक हो चुका है।

बहरहाल, इस लिहाज से देखा जाए तो ‘बैडएस रविकुमार’ और ‘लवयापा’ दोनों ही फिल्में ‘सनम तेरी कसम’ से कमाई के मामले में काफी पीछे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में रविवार और वीक डेज में फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती हैं।

Rahul Roy B’day: 20 मिनट की मुलाकात और हीरो बन गए राहुल रॉय, 11 दिन में 47 फिल्में साइन करने के बाद भी डूब गया करियर