बॉलीवुड सुपर एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म ‘सनक’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के ट्रेलर को देख कर लोग शानदार रिएक्शन दे रहे हैं। सब टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ‘टप्पू’ यानी राज अनदकात को भी ट्रेलर इतना पसंद आया कि उन्होंने विद्युत के पोस्ट पर कमेंट कर ट्रेलर की तारीफ की।
दरअसल, विद्युत ने अपनी फिल्म सनक का ट्रेलर अपने इंस्टा पर भी पोस्ट किया जिसमें ढेरों लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए। ऐसे में तारक मेहता शो के टप्पू ने भी इस ट्रेलर पर कमेंट किया और रिएक्शन में एक्साइटमेंट वाले इमोजी शेयर किए। तो वहीं एक्ट्रेस आहना कुमरा ने भी विद्युत के ट्रेलर को देख कहा- ‘गजब।’
बता दें, विद्युत की एक्शन से भरी ‘सनक- होप अंडर सीज’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। डायरेक्टर कनिष्क वर्मा द्वारा निर्देशित विद्युत की ये फिल्म एक होस्टेज ड्रामा है। यह फिल्म अस्पताल में हाइजैक होने और वहां होने वाले कत्लेआम की कहानी है। इस बीच कैसे विद्युत लोगों को सुरक्षित अस्पताल से बाहर निकालेंगे और कैसे वह अपनी बीमार गर्लफ्रेंड को विलेन के चंगुल से छुड़ाएंगे, कहानी इस पर बेस्ड है।
एक्शन पसंद करने वालों के लिए ये फिल्म किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं होने वाली। ट्रेलर देख कर ही अंदाजा लग जाता है कि फिल्म में ऐसा एक्शन होगा जो दर्शको के रोंगटे खड़े कर देगा। इस फिल्म से बंगाली एक्ट्रेस रुक्मिणी मैत्रा बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। ये फिल्म एक्ट्रेस के करियर के लिहाज से एक बड़ा चांस माना जा रहा है। विद्युत और रुक्मिणी के अलावा फिल्म में नेहा धूपिया और चंदन रॉय सान्याल भी हैं।
ट्रेलर में विद्युत के डायलॉग्स लोगों को काफी इंप्रेस कर चुके हैं। विद्युत का एक डायलॉग है जिसमें वह विलेन को चुनौती देते नजर आते हैं- ‘शांत हूं तो नौ लोग मरे हैं एक बार सनक गई तो…, फिर मत कहना कि वॉर्निंग नहीं दी’। ये डायलॉग ट्रेलर में दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
इससे पहले डिज्नी हॉटसटार में विद्युत की ‘खुदा हाफिज’ रिलीज हुई थी। इस सुपर एक्शन फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। विद्युत की एक्टिंग को भी क्रिटिक्स ने खूब सराहा था।