Sana Sultan Viral Video: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम सना सुल्तान अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने मदीना में मोहम्मद वाजिद से सीक्रेट निकाह करके हर किसी को चौंका दिया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने शौहर की तस्वीरें भी शेयर की और लोगों को उनके बारे में बताया। अब एक्ट्रेस का एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर धड़ाम से गिरते हुए नजर आ रही हैं। ये वीडियो देखने के बाद लोग उनका मजाक बना रहे हैं।
स्टेज पर गिरी सना सुल्तान
सना सुल्तान ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का जाना-माना चेहरा रहीं, लेकिन वह शो का खिताब अपने नाम नहीं कर पाईं। शो में उनके गेम को लोगों ने काफी पसंद किया और उनके ‘आला’ शब्द को भी काफी पसंद किया। वहीं, कुछ लोगों ने इसके लिए उनका मजाक भी बनाया। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दो लड़कों के साथ रैंप वॉक करते हुए नजर आ रही हैं।
फिर कुछ दूर रैंप वॉक करने के बाद वह स्टेज पर धड़ाम से गिर जाती हैं। ऐसे में उनके साथ मौजूद लड़के उन्हें उठाने की कोशिश करते हैं और वह फिर से खड़े होकर वॉक करना शुरू कर देती हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है कि आह, यह रैंप वॉक अब तक का सबसे बेहतरीन रहा है। ‘ओह नो’ पल से लेकर ‘ओह हां’, चलो चलते हैं वाली मानसिकता में तेजी से बदलाव तक- यह सब नजरिये के बारे में है, मुझे एहसास हुआ है।
इसके आगे उन्होंने लिखा कि चाहे वह लाइफ हो या रैंप, गिरना असफल होना नहीं है। यह वह है कि आप गिरने के बाद कैसे उठते हैं जो आपकी ताकत को परिभाषित करता है। गिरना हमें वह सबक सिखाता है जो खड़े होकर कभी नहीं सीखा जा सकता। मुझे प्रोत्साहित करने के लिए अविश्वसनीय भीड़ को बहुत-बहुत धन्यवाद। हालांकि, ऐसे स्टेज पर गिरना लोगों को रास नहीं आ रहा है, यूजर्स कमेंट कर उनका मजाक बना रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि वायरल होने की छपरी तकनीक। दूसरे ने लिखा कि ये गिरने भी एक ट्रेंड हो गया है। सब अपने से गिरते हैं और फिर अपने से उठा के बोलते हैं, मैं बेस्ट रैंप वॉकर हूं। वहीं, कुछ लोगों ने उनकी तारीफ भी की। वहीं, अगर आप जानना चाहते हैं कि सना सुल्तान के शौहर कौन हैं, तो यहां क्लिक करके पढ़ें।