टीवी इंडस्ट्री की कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने एंटरटेनमेंट की दुनिया से खुद को दूर कर लिया, लेकिन इसके बाद भी फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। इनमें से एक ऐसी हिट एक्ट्रेस रही हैं, जो बिग बॉस सीजन 6 में नजर आई थी। सलमान खान के शो का हिस्सा बनने के बाद एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ी, लेकिन साल 2020 में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूर होने का फैसला लिया। इस बीच अब पूर्व एक्ट्रेस ने अपनी सीक्रेट शादी के बारे में बात की है।

यहां हम जिसका जिक्र कर रहे हैं, वह कोई और हीं सना खान हैं। उन्होंने 21 नवंबर 2020 में मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती अनस सय्यद से शादी की। हाल ही में एक्स एक्ट्रेस ने रश्मि देसाई के पॉडकास्ट में अपनी शादी से लेकर पति संग लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की।

यह भी पढ़ें: Netflix पर छाई 1 घंटे 45 मिनट की ये फिल्म, 7.3 IMDb रेटिंग और ऐसी कहानी जो हिला देगी दिमाग

सना खान ने उन तमाम दावों को गलत बताया है, जिनमें यह कहा गया कि उनके पति ने उन्हें शोबिज की दुनिया छोड़ धर्म के मार्ग पर चलने के लिए मजबूर किया। सना ने बातचीत के दौरान कहा, जब उनके दोस्तों को पता चला, तो उन्होंने पूर्व एक्ट्रेस से दूरी बना ली। तब उन्हें समझ आया था कि फिल्मी दुनिया के रिश्ते झूठे होते हैं। सना का कहना है कि अगर ये रिश्ते सच्चे होते, तो मैं किसी भी रूप में होती, मेरा साथ देते। मुझे इस बात की हैरानी होती है कि वे लोग अब संपर्क में क्यों नहीं हैं।

सना खान ने अपनी शादी के बारे में बताया कि उन्होंने इसे बेहद सीक्रेट रखा था। दूल्हे का नाम भ किसी को नहीं पता था। मेहंदी लगवाते समय जब दूलहे का नाम पूछा गया, तो उन्होंने जगह खाली छोड़ने को कहा था। बस सना के माता-पिता को सब पता था। सना ने इस बारे में कहा कि उस समय उनकी जिंदगी में बड़े बदलाव आ रहे थे। वह खुद एक अलग इंसान बनने की राह पर चल रही थीं।