बॉलीवुड और टीवी की दुनिया को अलविदा कहने वाली एक्ट्रेस सना खान (Sana khan) भले ही शोबिज से दूर हैं। मगर वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो इन दिनों अपने पहले बच्चे की मां भी बनने वाली हैं और इसके लिए काफी एक्साइटेड भी हैं। ऐसे में अब उन्होंने प्रेग्नेंसी से जुड़े कुछ खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी में भी 30 दिनों का रोजा रखा था। जबकि उन्हें शुरुआती दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसकी वजह से वो काफी डरी भी हुई थीं। जबकि अक्सर देखा जाता है कि प्रेग्नेंट महिलाएं प्रेग्नेंसी में रोजा नहीं रखती हैं

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो सना खान ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े कई राज खोले हैं। उन्होंने अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा कि ‘कहा जाता है कि प्रेग्नेंसी में अगर कोई महिला फास्ट करती हैं तो वो एक नहीं दो में काउंट होता है। इसलिए एक प्रेग्नेंट महिला का 30 दिनों तक रोजा रखना मतलब 60 दिनों का हुआ। मगर एक्ट्रेस इसे करना चाहती थीं।’ लेकिन, एक्ट्रेस ने बताया कि वो रोजा रखने में थोड़ा घबरा भी रही थीं। मगर उनके सभी रोजे अच्छे से बीत गए।

प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनों में हुई दिक्कत

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सना खान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शुरुआती दिनों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। वो कहती हैं कि ‘जब भी वह प्रेग्नेंसी में अपने कजिंस को रोजा रखते हुए देखती थीं तो उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था कि वो खुद भी एक दिन ये सब करेंगी।’ हालांकि, सना कहती हैं कि ‘प्रेग्नेंसी के शुरुआती 6 महीने में उन्हें काफी उल्टी हो रही थी। इसके बाद उन्हें काफी डर लगने लगा था कि कहीं रमजान में वो ऐसा कुछ एक्सपीरियंस ना करें। उनके सास-ससुर और पति भी श्योर नहीं थे कि उन्हें ये करना चाहिए या नहीं। पर फिर भी सना करना चाहती थीं। उन्हें तीसरे ट्राइमेस्टर (प्रेग्नेंसी के आखिरी तीन महीने) में ज्यादा क्रेविंग्स भी नहीं हो रही थी। इसकी वजह से उनका रोजा आराम से पूरा हो गया था।’

2020 में सना खान ने शोबिज को कह दिया था अलविदा

आपको बता दें कि सना खान ने साल 2020 में शोबिज को छोड़ने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद उन्होंने सूरत के बिजनेसमैन मुफ्ती अनस सैयद (Mufti Anas Sayyed) से निकाह कर लिया था। वो भले ही पर्दे से दूर हैं लेकिन उन्हें सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा जाता है और अक्सर वो इवेंट और पार्टीज में जाती रहती हैं।