Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अरमान पोद्दार और रूही बिड़ला का किरदार निभाने वाले एक्टर शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को रातों-रात शो से बाहर कर दिया गया वजह बताई गई उनका अनप्रोफेशनल बिहेवियर। राजन शाही का ये शो पिछले 15 सालों से चल रहा है और ऐसा पहली बार हुआ है कि लीड स्टार्स को ही टर्मिनेट कर दिया जाए।
अब शो की अभीरा यानी कि समृद्धि शुक्ला का रिएक्शन सामने आया है, समृद्धि ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों को टर्मिनेट किया गया है मगर उन्होंने इस बारे में कोई में कमेंट करने से मना कर दिया है। समृद्धि ने कहा, ”हां, प्रतीक्षा और शहजादा के टर्मिनेशन की खबर बिल्कुल सच है। हालाँकि, मैं अभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूँगी।”
कहा जा रहा है कि शहजादा धामी क्रू को मिसट्रीट करते थे और टाइम पर शूट के लिए नहीं पहुंचते थे। वहीं वो लोगों से खुद को सर बोलने को कहा करते थे। वहीं प्रतीक्षा को लेकर कहा जा रहा है कि वो शो के किरदार को अच्छे से नहीं निभा पा रही थीं। प्रतीक्षा और शहजादा कथित तौर पर डेट भी कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक दोनों सेट पर भी अक्सर एक दूसरे के मेकअप रूम में रहते थे और शूट के लिए टाइम से नहीं आते थे।
आपको बता दें, हाल ही में शो में लीप हुआ था और आरोही की बेटी रूही और अक्षरा की बेटी अभीरा की कहानी शो में दिखाई जाने लगी। जहां रूही और अरमान को एक दूसरे से प्यार होता है मगर दोनों की शादी अलग-अलग लोगों से हो जाती है। जहां अभीरा की शादी अरमान से होती है हीं रूही की शादी अरमान के छोटे भाई रोहित से होती है। मगर रोहित कुछ दिन में लापता हो जाता है और रूही फिर से अरमान के करीब आने की कोशिश करती है।
अब ये सितारे निभाएंगे अरमान और रूही का किरदार
रोहित पुरोहित और गर्विता सधवानी अब नए अरमान के किरदार में नजर आए। सितारों का प्रोमो रिलीज हो चुका है।
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का प्रसारण सोमवार से शनिवार तक रात 9:30 बजे स्टार प्लस पर किया जाता है। शो पिछले 15 सालों से टीवी पर प्रसारित हो रहा है।
