90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार भाग्यश्री (Bhagyashree) लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) से की थी। वो ज्यादा लंबे समय तक इंडस्ट्री में नहीं रहीं। लेकिन, जो भी फिल्में की कमाल की। उन्होंने ‘विवाह’ फेम एक्टर समीर सोनी (Samir Soni) के साथ ही फिल्म ‘अंखियों के झरोखों से’ में काम किया था। ऐसे में अब एक्टर ने इस मूवी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने एक्ट्रेस को लेकर उस पल के बारे में बताया जब वो उनके साथ सुहागरात यानी की शादी की पहली रात का सीन करने में काफी असहज हो गई थीं। इसकी वजह सिर्फ उनकी एक चिंता थी। ऐसे में चलिए भाग्यश्री के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़े इस किस्से के बारे में बताते हैं।

90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhgyashree) 55 साल की हो गई हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 1969 में हुआ था। इस खास मौके पर फिल्म ‘अंखियों के झरोखों से’ से जुड़े किस्से के बारे में बता रहे हैं, जो कि साल 2001 में रिलीज की गई थी। इसके डायरेक्टर अनिल गांगुली थे। इस फिल्म में भाग्यश्री और समीर सोनी (Sameer Soni) को रोमांटिक सीन फिल्माना था और इस दौरान उनकी हालत काफी बुरी हो गई थी। एक्टर ने कहा कि ‘फिल्म में सुहागरात का सीन शूट किया जा रहा था। वो बार-बार उनके नजदीक जातीं और बार-बार पीछे हट जाती थीं। इसके बाद समीर ने उनसे पर्सनली बात की कि वो ऐसा क्यों कर रही हैं?’

जब सोच में पड़ गए समीर सोनी

सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में समीर सोनी ने बताया कि ‘वो एक्ट्रेस के साथ लव सीन शूट कर रहे थे। इसमें भाग्यश्री ने एक अंधी लड़की का रोल प्ले किया था। उनके बीच शादी की पहली रात का सीन शूट किया जाना था। डायरेक्टर ने चांद के नीचे एक खुड़की के पास अच्छा फ्रेम तैयार किया था। ताकि ये रोमांटिक सीन रोमांस जैसा ही ले। सीन में जब समीर एक्ट्रेस के पास आते तो वो पीछे हट जाती थीं। ये बार-बार हो रहा था। समीर सोच में पड़ गए थे कि आखिर समस्या क्या है? वो इस सोच में भी पड़ गए थे कि ये तो अंधी के रोल में हैं तो ये कैसे जान जा रहीं कि वो उनके करीब आ रहे हैं?’

भाग्यश्री ने समीर से क्या कहा?

समीर ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘भाग्यश्री ने समीर से पर्सनली बात की और कहा कि ‘समीर इसे पर्सनली ना लो। मेरे छोटे बच्चे हैं। अगर वो ये सब देखेंगे तो क्या सोचेंगे।’ समीर ने भाग्यश्री के इस फैसले का सम्मान किया और उन्हें इस बार में डायरेक्टर से भी बात करने के लिए कहा।’

इन फिल्मों में नजर आईं भाग्यश्री

अगर भाग्यश्री के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो हाल ही में रिलीज हुई बेलमकोंडा श्रीनिवास की फिल्म ‘छत्रपति’ में नजर आईं। इस मूवी ने शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी। इसमें वो उनके साथ एक्ट्रेस नुसरत भरुचा भी हैं, जिन्होंने लेडी लव का रोल प्ले किया है। आपको बता दें कि ये फिल्म प्रभास-एसएस राजामौली की ‘छत्रपति’ का हिंदी रीमेक है।

वहीं, भाग्यश्री इससे पहले सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ पति हिमालय और बेटे अभिमन्यु दासानी भी नजर आए थे। इसे ईद के मौके पर रिलीज किया गया था। फिल्म को दर्शकों से अच्छा खासा प्यार मिला।