Sameera Reddy: समीरा रेड्डी इस वक्त अपनी प्रेगनेंसी पीरियड को काफी एंजॉय कर रही हैं। ऐसे में उन्होंने बेबी बंप को शो करते हुए फोटोशूट कराया। ये तस्वीरें समीरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं। ऐसे में तस्वीरें वायरल होने लगीं। अब इन तस्वीरों को देख कर कुछ लोग उनपर आपत्तिजनक और भद्दे कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं। तो कुछ समीरा को नसीहत भी देते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों की वजह से समीरा रेड्डी को बुरी तरह से ट्रोल किया जाने लगा।

समीरा रेड्डी ने कुछ चार से पांच तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर कीं। उनमें से एक ये तस्वीर काफी वायरल हुई जिसे देख लोग कहते नजर आए कि ‘इतना शो ऑफ प्रेगनेंसी में.. थोड़ी तो शर्म कर लो।’ तो किसी ने लिखा- ‘ये कैसी बेगैरती है। कुछ तो शर्म करो।’ तो एक ने कहा – ‘ये पेट दिखाना जरूरी है क्या, ऐसा पेट दिखाने की वजह से ही छवि मित्तल को सी सेक्शन करना पड़ा।’ तो एक ने लिखा- ‘ये बॉलीवुड वाले ऐसा क्या करते हैं, इतना शो ऑफ किसलिए।’

समीरा रेड्डी ने बॉलीवुड में कम फिल्मों में ही काम किया। कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस ने अपना हाल-ए-दिल बयां किया था। समीरा रेड्डी अब दूसरी बार मां बनने जा रही हैं।

इस बारे में खुद बताने के बाद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू भी दिया था जिसमें उन्होंने अपने वेट को लेकर कुछ बातें शेयर की थीं।

साथ ही बताया कि जब वह लाइमलाइट से दूर हो गई थीं उस वक्त इंडस्ट्री ने उनसे बिलकुल कट्टा कर लिया था। रेड्डी ने आगे कहा कि -लेकिन उन्हें इस बात से जरा भी फर्क नहीं पड़ा, न ही बुरा लगता है, क्योंकि ‘इंडस्ट्री हमेशा से ही है।

 

उन्होंने कहा था कि जब वह इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं तो किसी ने भी उनकी खबर नहीं ली। किसी ने भी ऐसा  नहीं पूछा था कि तुम कहां हो और आजकल क्या कर रही हो।

रेड्डी ने बताया था- ‘मैं खुद को घर में ही रखने लगी थी। लोग बॉडी शेमिंग करने लगे थे। ऐसे में मैंने खुद को देखना बंद कर दिया था। मैं डिप्रेशन में चली गई थी।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)