पेगासस जासूसी प्रकरण को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है। इस जासूसी प्रकरण में यह दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी के दो फोन नंबर की जासूसी की गई और उनके स्टाफ के फोन को भी निगरानी में रखा गया। कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस जासूसी प्रकरण के लिए गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की गई है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सोशल मीडिया के जरिए भी बीजेपी को घेरने में लगी है तो वहीं टीवी डिबेट्स में पार्टी के प्रवक्ता सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। इसी मुद्दे पर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक के बीच तीखी बहस हो गई।
आज तक के डिबेट शो दंगल पर रागिनी नायक ने संबित पात्रा को घेरते हुए कहा, ‘आज आप अपने देश की सुरक्षा पर ही प्रहार करने पर लगे हुए हैं। मुझे ये तो बता दीजिए वो तड़ीपार और माफिया का सरगना मोदी आखिर जासूसी क्यों करवा रहे थे एक महिला की गुजरात में? और उसके बाद 92 हज़ार लोगों की जासूसी करवा दी।’
उनकी बातों के बीच संबित पात्रा भी लगातार बोले जा रहे थे, ‘पेगासस.. पेगासस ये असली पेगासस तो यही है.. कांग्रेस पार्टी.. पेगासस। अरे किसको..आप कुछ भी अमित शाह को बोलते रहिए। अमित शाह जी ने जो पानी पिलाया है न, पानी पिलाकर पिलाकर कांग्रेस को भगाया है..आप उनको कितनी भी गाली दे दो, उससे कुछ नहीं होने वाला है।’
मैंने कहा ‘तड़ीपार’
तो
भारतीय जासूस पार्टी के प्रवक्ता ने कहा ‘अमित शाह’
आज तो खूब ‘साबासी’ मिलेगी ‘संदीप पात्रा’ को pic.twitter.com/eqrnPp4atQ
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) July 20, 2021
रागिनी नायक उनके बोलने के बीच बोले जा रही थीं, ‘ये तड़ीपार और माफिया मिलाकर आज पूरे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। तड़ीपार और जासूसी माफिया।’
इसी डिबेट के दौरान रागिनी नायक ने कहा कि मोदी राज में बहुत सारी कहावतों और नारे के मायने बदल गए। जैसे कि अच्छे दिन को कहा जा रहा है महंगे दिन। मोदी है तो मुमकिन है को कहा जा रहा है मोदी है तो महंगाई है।
इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी ही एक बहुत पुरानी कहावत है चोर चोरी से जाए, हेरा फेरी से न जाए। अब इसे कहा जा रहा है कि मोदी अमित शाह स्नूपिंग से जाएं, सर्विलेंस से न जाएं।